कुरुक्षेत्र: जिले की अनाज मंडी में वीरवार अचानक गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई. जिससे अनाज मंडी में भगदड़ मच गई. इस घमाके से दुकान के परखच्चे उड़ गए और आसपास पड़ी गेहूं की फसल भी जलकर राख हो गई.
आपको बता दें कि धमाका इतना भयानक था की पूरी मंडी में भगदड़ मच गई. गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. आग को बढ़ता देख अनाज मंडी के आढ़ती मजदूर इकट्ठा हो गए और आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़: कोरोना पीड़ित मरीज ने पीजीआई की चौथी मंजिल से कूदकर सुसाइड किया
पीड़ित दुकानदार ने कहा कि वह बहुत ही गरीब परिवार से है और अनाज मंडी में चाय बेच कर वह अपना व अपने परिवार का गुजारा करता है. पीड़ित दुकानदार ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.