कुरुक्षेत्र: जिला प्रशासन ने स्कूली बच्चों के साथ मिलकर यातायात के नियमों के प्रति जागरूकता लाने के लिए साइकिल रैली निकाली. ये साइकिल रैली पिपली से चलकर शाहबाद तक पहुंची.
यातायात जागरूकता के लिए साइकिल रैली
ट्रैफिक इंचार्ज रणवीर सिंह ने बताया कि ये साइकिल रैली जनता को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए है. उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य जनता की सुरक्षा और सेफ्टी है जिसके चलते प्रशासन के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. कभी गांधीगिरी अभियान चलाकर कभी साइकिल रैली निकालकर. उन्होंने कहा कि चालान ही यातायात नियमों को सुचारू करने के लिए काफी नहीं है.
इंचार्ज ने बताया कि जिन भारी वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर नहीं लगा है आज उन्हें रोककर रिफ्लेक्टर भी लगाए जा रहे हैं. ताकि धुंध के कारण होने वाले दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सके.
यातायात नियम तोड़ने पर भारी भरकम जुर्माने का प्रावधान
बता दें कि यातायात के नियमों की पालना सुनिश्चित करने के लिए देश भर में नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू किया गया है. जिसमें यातायात नियम तोड़ेने पर भारी भरकम जुर्माने का भी प्रवाधान किया गया है. यातायात नियम तोड़ने पर अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं और देश में हर साल लाखों लोग अपनी जान गंवा बैठते हैं. हर इंसान की जान ना केवल अपने परिवार बल्कि देश के लिए भी बहुत अनमोल होती है.
ये भी पढ़ें- शहरी स्थानीय निकाय विभाग की बैठक में क्यों शामिल नहीं हुए अनिल विज, बताई वजह