कुरुक्षेत्र: कुरुक्षेत्र संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों की वोटों की गिनती गुरुवार को सुबह 8 बजे से शुरू होगी. बता दें कि कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी से नायब सिंह सैनी, इनेलो से अर्जुन चौटाला, कांग्रेस से निर्मल सिंह, जेजेपी-आप से डीडी शर्मा की किस्मत का फैसला गुरुवार को होना है.
थ्री टायर सुरक्षा व्यवस्था
चुनाव आयोग ने मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. थ्री टायर सुरक्षा व्यवस्था की गई है. फोन और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा. वोटों की गिनती 23 मई को सुबह 8 बजे से शुरू होगी.
यहां होगी मतगणना
कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट के रादौर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना का काम एमएनएल कॉलेज यमुनानगर में, लाडवा विधानसभा की वोटों की गिनती का काम अग्रसेन स्कूल कुरुक्षेत्र के ऑडिटोरियम हॉल में, शाहबाद विधानसभा क्षेत्र के लिए मतगणना का कार्य अग्रसेन स्कूल सेक्टर- 13 के नॉर्थ विंग बेसमेंट में, थानेसर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना का कार्य साउथ विंग बेसमेंट अग्रसेन स्कूल में, पिहोवा विधानसभा क्षेत्र की मतगणना का कार्य आडिटोरियम हॉल अग्रसेन स्कूल के प्रथम तल पर किया जाएगा.
गुहला विधानसभा क्षेत्र के वोटों की गिनती आईजी कॉलेज कैथल के आडोटोरियम हाल में, कलायत विधानसभा क्षेत्र के लिए मतगणना का कार्य आरकेएसडी स्कूल के सभागार में, कैथल विधानसभा क्षेत्र की मतगणना का कार्य आरकेएसडी कालेज के सभागार में और पूंडरी विधानसभा क्षेत्र की वोटों की गिनती का काम आईजी कॉलेज कैथल के कॉमन रुम में किया जाएगा.