कुरुक्षेत्र: धर्मनगरी में पीएम मोदी के आने के बाद से सियासत पूरी तरह से चरम पर पहुंच गई है. पीएम मोदी की रैली के बाद जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं में जोश है. वहीं विपक्षी दल भी मोदी के दौरे को लेकर बीजेपी पर हमलावर हैं.
'देश-प्रदेश के लिए क्या किया'
इसी कड़ी में इनेलो प्रत्याशी अर्जुन चौटाला ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस पर हमला करना अच्छी बात है. लेकिन उनसे पूछो कि वो क्या कर रहे हैं इस देश और प्रदेश के लिए.
'इस बार किस मॉडल की बात कर रहे पीएम'
अर्जुन ने कहा कि मोदी जी तो पांच साल पहले डेवलपमेंट का नारा लगाया करते थे. कहां गया वो नारा. पिछली बार तो मोदी ने गुजरात मॉडल की बात की थी. इस बार किस मॉडल की बात कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: BJP पर बरसी मायावती, 'जुमलेबाजी और नाटकबाजी ज्यादा दिन नहीं चलेगी'
'पाकिस्तान जाने वाला पानी रोकेंगे'
वहीं पानी लाने के सवाल पर चौटाला ने कहा कि पंजाब से हरियाणा तक पानी ला नहीं पा रहे हैं और पाकिस्तान जाने वाला पानी रोकेंगे. ये किस तरह की जुमलेबाजी कर रहे हैं मोदी जी.