ETV Bharat / city

पीएम मोदी कैसे रोकेंगे पाकिस्तान जाने वाला पानी- अर्जुन चौटाला - धर्मनगरी में पीएम का दौरा

जिले में इनेलो प्रत्याशी अर्जुन चौटाला ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया और पीएम मोदी के दौरे पर तंज कसा.

अर्जुन चौटाला, इनेलो प्रत्याशी
author img

By

Published : May 9, 2019, 6:03 PM IST

कुरुक्षेत्र: धर्मनगरी में पीएम मोदी के आने के बाद से सियासत पूरी तरह से चरम पर पहुंच गई है. पीएम मोदी की रैली के बाद जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं में जोश है. वहीं विपक्षी दल भी मोदी के दौरे को लेकर बीजेपी पर हमलावर हैं.

'देश-प्रदेश के लिए क्या किया'
इसी कड़ी में इनेलो प्रत्याशी अर्जुन चौटाला ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस पर हमला करना अच्छी बात है. लेकिन उनसे पूछो कि वो क्या कर रहे हैं इस देश और प्रदेश के लिए.

'इस बार किस मॉडल की बात कर रहे पीएम'
अर्जुन ने कहा कि मोदी जी तो पांच साल पहले डेवलपमेंट का नारा लगाया करते थे. कहां गया वो नारा. पिछली बार तो मोदी ने गुजरात मॉडल की बात की थी. इस बार किस मॉडल की बात कर रहे हैं.

क्लिक कर देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: BJP पर बरसी मायावती, 'जुमलेबाजी और नाटकबाजी ज्यादा दिन नहीं चलेगी'

'पाकिस्तान जाने वाला पानी रोकेंगे'
वहीं पानी लाने के सवाल पर चौटाला ने कहा कि पंजाब से हरियाणा तक पानी ला नहीं पा रहे हैं और पाकिस्तान जाने वाला पानी रोकेंगे. ये किस तरह की जुमलेबाजी कर रहे हैं मोदी जी.

कुरुक्षेत्र: धर्मनगरी में पीएम मोदी के आने के बाद से सियासत पूरी तरह से चरम पर पहुंच गई है. पीएम मोदी की रैली के बाद जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं में जोश है. वहीं विपक्षी दल भी मोदी के दौरे को लेकर बीजेपी पर हमलावर हैं.

'देश-प्रदेश के लिए क्या किया'
इसी कड़ी में इनेलो प्रत्याशी अर्जुन चौटाला ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस पर हमला करना अच्छी बात है. लेकिन उनसे पूछो कि वो क्या कर रहे हैं इस देश और प्रदेश के लिए.

'इस बार किस मॉडल की बात कर रहे पीएम'
अर्जुन ने कहा कि मोदी जी तो पांच साल पहले डेवलपमेंट का नारा लगाया करते थे. कहां गया वो नारा. पिछली बार तो मोदी ने गुजरात मॉडल की बात की थी. इस बार किस मॉडल की बात कर रहे हैं.

क्लिक कर देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: BJP पर बरसी मायावती, 'जुमलेबाजी और नाटकबाजी ज्यादा दिन नहीं चलेगी'

'पाकिस्तान जाने वाला पानी रोकेंगे'
वहीं पानी लाने के सवाल पर चौटाला ने कहा कि पंजाब से हरियाणा तक पानी ला नहीं पा रहे हैं और पाकिस्तान जाने वाला पानी रोकेंगे. ये किस तरह की जुमलेबाजी कर रहे हैं मोदी जी.

Download link 
https://wetransfer.com/downloads/bfa89afc218dc2dfec228c7446b6154f20190508162900/287b6483db8d24e0b0d1f24a5ee3105620190508162900/ab1d7e
2 files 
ARJUN CHOTALA IN SHAHABAD -01.mp4 
ARJUN CHOTALA IN SHAHABAD -02.mp4 


भाजपा के मंत्री द्वारा खुद की तुलना भगवान श्री कृष्ण से करना भाजपा का बड़ा वहम हरियाणा की जनता जल्द ही दूर करेगी यह वहम ।

कुरुक्षेत्र लोकसभा में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने के बाद सियासत पूरी तरह से गरमा गई है मोदी की रैली के बाद जहां भाजपाई जोश में है वहीं विपक्षी दल भी मोदी के दौरे को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर है इंडियन नेशनल लोक दल के लोकसभा प्रत्याशी अर्जुन चौटाला देर शाम तक लोगों से जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए हैं शाहबाद विधानसभा में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे अर्जुन चौटाला ने मोदी के द्वारा मंच से कांग्रेस पर साधे ब गए निशाने के लिए उनकी तारीफ करते हुए कहा कि कांग्रेस एक बुरी पार्टी है उसको उन्हें बिल्कुल कोसला चाहिए साथ ही  नरेंद्र मोदी को यह भी बताना चाहिए कि वह आने वाले समय में देश और प्रदेश के लिए खासकर हरियाणा के लिए क्या नया लेकर आ रहे हैं उनके भाषण में ऐसा कुछ नहीं था कि देश के या प्रदेश के विकास की बात की गई हो मोदी ने पहले लोगों से गुजरात मॉडल दिखा कर वोट मांगे थे अब वह कौन सा मॉडल दिखा कर वोट मांगेंगे मुझे समझ नहीं आ रहा और दूसरी तरफ पाकिस्तान से पानी के मसले को लेकर चल रही बयानबाजी पर भी अर्जुन चौटाला ने कहा पहले देश और प्रदेश में पानी के मुद्दे को सुलझाएं उसके बाद दूसरे देश पर बात करें पहले देश के हर सूखे गले तक पानी पहुंचाए फिर दुश्मन देश से लड़ने की बात करे ।और  राज्यमंत्री कृष्ण बेदी द्वारा मंच से कसे तंज पर बोले   मेरा तो नाम संयोगवश अर्जुन है और मैं अपनी तुलना उस अर्जुन से कभी नहीं करता जो महाभारत के रण में एक योद्धा थे पर भारतीय जनता पार्टी के मंत्री अपनी तुलना अगर भगवान कृष्ण से करते हैं तो जनता जल्द ही उनका यह वहम दूर कर देगी क्योंकि राज्य मंत्री कृष्ण बेदी ने मंच से कहा था के अर्जुन कुरुक्षेत्र में आ तो गया है पर यंहा जीत उसकी हुई है जिसके साथ कृष्ण रहे है।

बाइट --अर्जुन चौटाला लोकसभा प्रत्याशी इनेलो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.