कुरुक्षेत्र: करोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन में सामान्य जीवन में बहुत से बदलाव आ चुके हैं. 22 मार्च से लगे लॉकडाउन को करीब 2 महीने होने को हैं. इस दौरान लोगों के अंदर बहुत से बदलाव देखने को मिले हैं. कई बार ये लॉकडाउन पुराने समय की भी याद दिला रहा है.
लॉकडाउन लगने के कुछ समय बाद ही वातावरण में भी सुधार होने लगा. हवा की शुद्धता 1970 के दशक के बराबर हो गई है. वहीं पहले सगे संबंधियों के मिलने पर उसे गले लगाया जाता था और हाथ मिला कर अभिनंदन किया जाता था. लेकिन कोरोना वायरस से बचने के लिए लोग अब पुराने तरीके से हाथ जोड़ कर अभिनंदन कर रहे हैं. ताकि कोरोना वायरस के बचा जा सके.
लॉकडाउन में लोगों ने अपने आप को व्यस्त रखने के लिए इंटरनेट को अपना माध्यम बना लिया है जिसके कारण इंटरनेट डाटा की भी खपत अधिक हो गई है और डिजिटल मीडिया भी लोगों कि लगातार पसंद बनता जा रहा है.
वायरस के संक्रमण से बचने के लिए घरों से बाहर निकलने पर अब मास्क लगाना भी अनिवार्य हो चुका है और भविष्य में ऐसा ही प्रतीत हो रहा है कि मास्क लगाए बिना कोई यात्रा करना या किसी दुकान पर सामान लेना संभव नहीं होगा.
ये भी पढ़ें- यूपी के औरैया में सड़क हादसे में 24 मजदूरों की मौत, फरीदाबाद से लौट रहे थे अपने घर