ETV Bharat / city

करनाल में उज्ज्वला योजना ने बदली महिलाओं की दशा, पीएम मोदी का जताया आभार - महिलाएं बयान करनाल प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत सिलेंडर पाने वाली सीएम सिटी करनाल की महिलाओं ने इस योजना के लिए मोदी सरकार का धन्यवाद किया है. उनका कहना है कि पहले चूल्हे पर खाना बनाने में गर्मी लगती थी, और वक्त भी लगता था, अब वक्त काफी बचता है और धुएं से भी छुटकारा मिला.

pm ujjwala yojana karnal
pm ujjwala yojana karnal
author img

By

Published : Jan 3, 2021, 1:20 PM IST

करनाल: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ने देश के साथ-साथ हरियाणा में भी महिलाओं के जीवन स्तर में बड़ा सुधार किया है. धुआं रहित समाज की परिकल्पना के साथ चलाई गई केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना गरीब व वंचित महिलाओं के लिए वरदान बनकर आई है.

उज्ज्वला योजना लाभार्थी संगीता ने बताया कि पहले बच्चों को स्कूल भेजने के दौरान खाना बनाने में भी लेट हो जाते थे, लेकिन अब वक्त पर सारा काम हो जाता है. इसके अलावा चूल्हे पर बाहर ही खाना बनाना पड़ता था, लेकिन सिलेंडर के कारण अंदर खाना बना पाते हैं. ऐसे में अब बारिश, सर्दी और गर्मी की कोई फिक्र नहीं है.

करनाल में उज्ज्वला योजना ने बदली महिलाओं की दशा, पीएम मोदी का जताया आभार

इस योजना से ना केवल महिलाओं का समय बचा है बल्कि उन्हें चूल्हे के धुएं से भी छुटकारा मिला है जिसके लिए महिलाएं पीएम मोदी का आभार जता रही हैं. उज्ज्वला योजना लाभार्थी रेखा ने बताया कि चूल्हे के धुएं के कारण आंखें खराब हो रही थी, लेकिन इस योजना से काफी फायदा मिला जिसके लिए वो पीएम मोदी का आभार व्यक्त करती हैं.

क्या है प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना?

गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना को 1 मई 2016 को शुरू किया था. इसके तहत बीपीएल परिवारों के लिए घरेलू रसोई गैस कनेक्शन दिया जा रहा है ताकि उन्हें भी चूल्हे की धुएं भरी जिंदगी से मुक्ति मिल सके. बता दें कि अब तक ऐसे करीब 8 करोड़ परिवारों को इसका लाभ पहुंचा है. बहरहाल करनाल में लोग उज्ज्वला योजना से काफी खुश हैं और मोदी सरकार का धन्यवाद करते हैं.

ये भी पढ़ें- करनाल के मशरूम रिसर्च सेंटर को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने की तैयारी

करनाल: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ने देश के साथ-साथ हरियाणा में भी महिलाओं के जीवन स्तर में बड़ा सुधार किया है. धुआं रहित समाज की परिकल्पना के साथ चलाई गई केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना गरीब व वंचित महिलाओं के लिए वरदान बनकर आई है.

उज्ज्वला योजना लाभार्थी संगीता ने बताया कि पहले बच्चों को स्कूल भेजने के दौरान खाना बनाने में भी लेट हो जाते थे, लेकिन अब वक्त पर सारा काम हो जाता है. इसके अलावा चूल्हे पर बाहर ही खाना बनाना पड़ता था, लेकिन सिलेंडर के कारण अंदर खाना बना पाते हैं. ऐसे में अब बारिश, सर्दी और गर्मी की कोई फिक्र नहीं है.

करनाल में उज्ज्वला योजना ने बदली महिलाओं की दशा, पीएम मोदी का जताया आभार

इस योजना से ना केवल महिलाओं का समय बचा है बल्कि उन्हें चूल्हे के धुएं से भी छुटकारा मिला है जिसके लिए महिलाएं पीएम मोदी का आभार जता रही हैं. उज्ज्वला योजना लाभार्थी रेखा ने बताया कि चूल्हे के धुएं के कारण आंखें खराब हो रही थी, लेकिन इस योजना से काफी फायदा मिला जिसके लिए वो पीएम मोदी का आभार व्यक्त करती हैं.

क्या है प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना?

गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना को 1 मई 2016 को शुरू किया था. इसके तहत बीपीएल परिवारों के लिए घरेलू रसोई गैस कनेक्शन दिया जा रहा है ताकि उन्हें भी चूल्हे की धुएं भरी जिंदगी से मुक्ति मिल सके. बता दें कि अब तक ऐसे करीब 8 करोड़ परिवारों को इसका लाभ पहुंचा है. बहरहाल करनाल में लोग उज्ज्वला योजना से काफी खुश हैं और मोदी सरकार का धन्यवाद करते हैं.

ये भी पढ़ें- करनाल के मशरूम रिसर्च सेंटर को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने की तैयारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.