करनाल: प्रदेश सरकार ने सक्षम युवा योजना लागू करके शिक्षित बेरोजगार युवाओं को ना केवल रोजगार के अवसर प्रदान किए बल्कि उनको स्वाभिमान से जीने का एक रास्ता दिखाने का काम किया है. ये योजना शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए वरदान से कम नहीं है. इस योजना की खास बात ये है कि इसका रोजगार विभाग के माध्यम से क्रियान्वयन किया जा रहा है.
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने के साथ-साथ होने सरकारी कार्यालयों में काम देकर सक्षम भी बनाया जा रहा है. सक्षम युवा योजना का लाभ युवाओं को मिलता है जो हरियाणा के मूल निवासी हों और आयु 21 से 35 वर्ष हो.
साथ ही अभी तक की सभी साथियों से परिवारिक वार्षिक आय 3 लाख से अधिक ना हो. आवेदक पहले से कहीं भी रोजगार प्राप्त ना हो, हरियाणा के अलावा दिल्ली, पंजाब और चंडीगढ़ के विश्वविद्यालयों की नियमित कोर्स की डिग्री अनिवार्य है.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम: अवैध गेस्ट हाउसों और पीजी को सील करेगा कंट्री एंड टाउन प्लानिंग डिपार्टमेंट
सक्षम युवा योजना के अधिकारी अतिरिक्त उपायुक्त निशांत यादव ने बातचीत में बताया कि अब तक 16,987 बेरोजगार युवा ऑनलाइन रजिस्टर्ड करवा चुके हैं. स्नातकोत्तर शिक्षित बेरोजगार युवाओं को 3 हजार और स्नातक को 1500 रुपये प्रदान किए जाते हैं जबकि 1 महीने में 100 घंटे काम के बदले सक्षम युवा को 6 हजार की राशि मानदेय के रूप में प्रदान की जाती है. अभी तक 10 + 2 आवेदकों को किसी भी प्रकार का लाभ नहीं मिल सका है.
स्नातक किए हुए कुल 4258 युवा 15 सो रुपए भत्ता ले रहे हैं और इसी 4258 युवाओं में से कुल 1419 हैं जिनको 100 घंटे का रोजगार में 6000 + 1500 का लाभ मिल रहा है. स्नातकोत्तर युवाओं में कुल 3010 युवाओं को 3000 भत्ता और इसी 3010 युवा में 597 युवाओं को 6000+3000 का लाभ मिल रहा है. इसके अलावा 5126 युवा सूची में है जिनको रोजगार मिलने वाला है.