करनाल: सीएम सिटी करनाल अपराध की राजधानी बनती जा रही है. करनाल में बीते 24 घंटे के अंदर बदमाश 2 अलग-अलग पेट्रोल पम्पों पर लूट की वारदात को अंजाम दे चुके हैं.
ताजा मामला नेशनल हाइवे घरौंडा पर स्थित पेट्रोल पंप का है. इस पेट्रोल पंप पर दो बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने बन्दूक की नोंक पर 70 हजार रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया. वारदात को अंजाम देकर बदमाश आसानी से मौके से फरार हो गए. ये पंप करनाल के घरौंडा हल्के की पूर्व विधायक रेखा राणा का है. बता दें कि बदमाशों का पेट्रोल पंप कर्मचारी ने पीछा भी किया पर वे भागने में कामयाब रहे.
ये भी पढ़ें- सीएम सिटी में बदमाशों के हौसले बुलंद, पेट्रोल पंप पर सरेआम लूट की वारदात
घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे. घटना की सूचना मिलते ही घरौंडा थाना के प्रभारी सचिन सहित सीआईए की टीमें पहुंच गई. सीसीटीवी कैमरों को कब्जे में ले लिया गया है. घरौंडा के डीएसपी रामदत्त भी मौके पर पहुंचे.
24 घंटे में दूसरी वारदात
शनिवार को देर शाम बाइक पर सवार 3 नकाबपोश लुटेरों ने नमस्ते चौक स्थित पेट्रोल पंप के वर्कर से गन प्वाइंट के बल पर पैसों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए थे. इस दौरान बदमाश ने हवाई फायर भी किया, जिसमें पेट्रोल पंप पर आए एक ट्रक परिचालक के पैर में गोली लग गई थी.