करनाल: दिन-दिहाड़े करनाल के घरौंडा हाइवे स्तिथ एक ढाबे पर आधा दर्जन किन्नरों ने जमकर गुंडागर्दी की. किसी बात को लेकर ढाबे पर मौजूद दो लोगों से हुई किन्नरों की नोंकझोंक के बाद मामला इतना बढ़ा कि नौबत मारपीट तक पहुंच गई. करीब एक सप्ताह पहले हुई इस पूरी घटना का खुलासा बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक वीडियो से हुआ है.
महिलाओं के भेष में खड़े करीब 6 किन्नर कार सवार एक व्यक्ति से बहसबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. भड़के किन्नरों ने कार चालक और दूसरे व्यक्ति पर हमला बोल दिया. किन्नरों ने जहां कार चालक पर हमला किया और उनके साथियों ने दूसरे व्यक्ति पर लाठी डंडों से जमकर प्रहार किए. किन्नरों की गुंडागर्दी का शिकार हुआ कार चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया लेकिन उसका दूसरा साथी लहूलुहान अवस्था में ढाबे पर ही बैठा हुआ दिखाई दे रहा है.
ये भी पढ़ें- VIDEO: पुलिस वाले ले रहे थे रिश्वत, ट्रक ड्राइवर ने वीडियो बनाकर किया वायरल, हुए सस्पेंड
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए इस वायरल वीडियो में थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सचिन कुमार ने बताया कि ये वीडियो करीब एक सप्ताह पुराना है और बीती 11 जुलाई को सुबह के समय नेशनल हाइवे पर स्थित चढ़दी कलां ढाबे पर दो लोगों का वहां खड़े किन्नरों के साथ विवाद हुआ था. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर गई थी और किन्नरों को हिरासत में भी लिया गया था.
सचिन कुमार ने बताया कि इस मामले में अभी तक किसी भी पक्ष ने पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी है. ना ही अस्पताल की तरफ से कोई जानकारी उन्हें मिली है. पुलिस इस वायरल वीडियो की जांच कर रही है. इस जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.