करनाल: जिला पुलिस करनाल की सीआईए वन और डिटेक्टिव स्टाफ की टीम ने दो अलग-अलग मामलों में गांजा व चूरा पोस्त की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार (drug smugglers arrested in Karnal) किया है. पहले मामले में चंडीगढ़ निवासी गुरमीत सिंह को करनाल निसिंग रोड के नजदीक चिढाव मोड से गिरफ्तार किया गया. पुलिस को पहले से इसकी सूचना मिली थी जिसके बाद शाम के समय नाकाबंदी करके कैंटर चालक गुरमीत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. ये चूरा पोस्त कैंटर के कैबिन में एक प्लास्टिक के कट्टे में रखा था. बरामद चूरा पोस्त का वजन 6 किलो 800 ग्राम है.
पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह कैंटर चलाने का काम करता है. इसलिए सामान लेने और ले जाने के लिए महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में जाता रहता है. आरोपी ने बताया कि वह पिछले कुछ समय से नशीले पदार्थों की सप्लाई का काम भी करता है. बरामद चूरा पोस्त को मध्यप्रदेश के जिला मंदसोर के पास से एक ढाबे से वो खरीदकर लाया था.
वहीं दूसरे मामले में डिटेक्टिव स्टाफ करनाल की टीम ने पिंगली चौक से बलबीर सिंह को गिरफ्तार किया जो करनाल का ही रहने वाला है. गिरफ्तार आरोपी के पास से गांजा पत्ती बरामद की गई है. पुलिस ने गांजा बेचने की विश्वसनीय सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार किया. तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से एक थैले में से 4.2 किलोग्राम गांजा पत्ती बरामद किया गया. पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह पिछले कुछ समय से गांजा बेचने का काम करता है.
आरोपी ने ये भी स्वीकार किया कि इस गांजा पत्ती को ओडिशा के ब्रहमपुर से 800 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से खरीदकर लाया था. आरोपी गांजा पत्ती को यहां लाकर चार से पांच गुना महंगे दाम पर बेचता था. जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी के खिलाफ पहले भी चोरी के मामले दर्ज हैं. दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके पांच-पांच दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है.
ये भी पढ़ें-करनाल पुलिस के हत्थे चढ़ा नशा तस्कर, आरोपी से 13 ग्राम स्मैक बरामद