ETV Bharat / city

हरियाणा में 9774 मेगावॉट बिजली की मांग को किया गया पूरा, गुरुग्राम में करोड़ों के जीएसटी में हेराफेरी, पढ़ें बड़ूी खबरें...

author img

By

Published : May 20, 2022, 8:58 AM IST

हरियाणा के बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि साल 1901 के बाद इस साल उत्तरी भारत के राज्यों में भीषण गर्मी पड़ी. साइबर सिटी गुरुग्राम की मेयर मधु आजाद (Gurugram Mayor Madhu Azad ) से मिलने के लिए प्रदेश के सीएम मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal Khattar) उनके निवास स्थान (CM Manohar reaches Madhu Azad house) पहुंचे. पढ़ें सुबह 9 बजे की हरियाणा की 10 बड़ी खबरें...

Gurugram Mayor Madhu Azad
सीएम मनोहर पहुंचे मेयर मधु आजाद के घर

बिजली मंत्री बोले- हरियाणा में 9774 मेगावॉट बिजली की मांग को किया गया पूरा, अब कहीं नहीं लग रहा बिजली का कट

हरियाणा के बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि साल 1901 के बाद इस साल उत्तरी भारत के राज्यों में भीषण गर्मी पड़ी. इस वजह से मई-महीने में तापमान 48.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के बावजूद हरियाणा ही एक ऐसा राज्य रहा जहां इस महीने बिजली के कट नहीं लगे.

सीएम मनोहर पहुंचे मेयर मधु आजाद के घर, कहा: बच्चों को आशीर्वाद देने पहुंचे थे
साइबर सिटी गुरुग्राम की मेयर मधु आजाद (Gurugram Mayor Madhu Azad ) से मिलने के लिए प्रदेश के सीएम मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal Khattar) उनके निवास स्थान (CM Manohar reaches Madhu Azad house) पहुंचे. इस अवसर पर उन्होंने गुरुग्राम के सभी पार्षदों से मुलाकात की और काफी बातों पर गहन चर्चा भी हुई.

गुरुग्राम में करोड़ों के जीएसटी में हेराफेरी, 2 सीए गिरफ्तार, एसोसिएशन ने दी हड़ताल की चेतावनी

साइबर सिटी गुरूग्राम में जीएसटी में 15 करोड़ रुपये का रिफंड करने के नाम पर गड़बड़झाला करने का मामला सामने आया है. इस मामले में GST विभाग ने 2 चार्टर्ड एकाउंटेंट को गिरफ्तार किया है.

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड मुख्यालय पर होगी यूएमसी संबंधित परीक्षार्थियों की सुनवाई, जाने तारीख

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana Board of School Education) द्वारा सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी मार्च-2022 की परीक्षा में जिन परीक्षार्थियों के अनुचित साधन संबंधी केस (यूएमसी) दर्ज हुए थे, ऐसे परीक्षार्थियों को बोर्ड मुख्यालय पर व्यक्तिगत सुनवाई के लिए 24 से 26 मई को सुबह नौ बजे बुलाया गया (Hearing of UMC examinees in haryana) है.

Petrol Diesel Price In Haryana: पेट्रोल डीजल की नई कीमतें जारी, चेक करें आज सस्ता हुआ या महंगा

हरियाणा में आज आम आदमी को पेट्रोल- डीजल की बढ़ती कीमतों से राहत मिली (Petrol Diesel Price Today) है. सरकारी तेल कंपनियों ने गुरूवार को जारी किए नए रेट में पेट्रोल डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है.

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! नॉन इंटरलॉकिंग के कारण रेल सेवाएं प्रभावित, ये ट्रेनें हुईं रद्द, यहां जाने पूरा शेड्यूल

अंबाला रेल मंडल के अंतर्गत मंडी गोविंदगढ़ स्टेशन पर गुड्स प्लेटफार्म (Mandi Govindgarh Station) को परिचालन प्रणाली से जोड़ने और सहारनपुर-पिलखानी रेल मार्ग (Saharanpur Pilkhani Rail Route) की आवाजाही को आसान बनाने के लिए प्री-नान इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य 20 मई से शुरू होकर 25 मई तक किया (Interlocking Work At Govindgarh Station ) जाएगा. इस दौरान कई ट्रेनें रद्द की गई है तो कुछ को डायवर्ट किया जाएगा. शेड्यूल जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से एनरोलमेंट लिस्ट डाउनलोड करने की डेट अब 24 मई

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से सभी स्थाई/अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालय और संस्कृत विद्यापीठ/गुरूकुल शैक्षिक सत्र 2021-22 कक्षा 9वीं व 11वीं की एनरोलमेंट सूची डाउनलोड करने की डेट 19 मई 2022 निर्धारित की गई थी. अब इसे बढ़ाकर 24 मई 2022 कर दिया गया है.

किचन का कूड़ा बन सकता है घर बैठे कमाई का जरिया, फरीदाबाद की महिला ने शुरू किया ये शानदार स्टार्टअप

compost from kitchen waste: कूड़ा हर घर के किचन से निकलता है. लेकिन यही कूड़ा अगर समाज सेवा और कमाई का जरिया बन जाये तो कहना ही क्या. फरीदाबाद की रहने वाली एक महिला अपने एक आयडिया से कूड़े को फायदे का सौदा बना दिया. ये आयडिया ऐसा है कि अगर बड़े पैमाने पर किया जाय तो कूड़ा करोड़पति भी बना सकता है. खास बात ये है कि इस आयडिया से कूड़े का खात्मा भी हो जाता है और कमाई का दरवाजा भी खुल जाता है.

आपसी रंजिश के चलते युवक की चाकू गोदकर हत्या, गांव के युवकों पर आरोप

सोनीपत के बड़वासनी गांव में पंकज नाम के युवक की हत्या (youth murdered in sonipat) का मामला सामने आया है. गांव के युवकों पर हत्या का आरोप है. खबर लिखे जाने तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

खत्म हुआ किसानों का आमरण अनशन, विधायक ने सौंपा मृतक किसान के परिवार को 5 लाख का चेक

हिसार में किसान आंदोलन (farmers movement in hisar) खत्म हो गया है. विधायक जोगीराम सिहाग ने किसानों की मांग मानते हुए मृतक किसान के परिवार को 5 साथ रुपये का चैक दिया.

बिजली मंत्री बोले- हरियाणा में 9774 मेगावॉट बिजली की मांग को किया गया पूरा, अब कहीं नहीं लग रहा बिजली का कट

हरियाणा के बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि साल 1901 के बाद इस साल उत्तरी भारत के राज्यों में भीषण गर्मी पड़ी. इस वजह से मई-महीने में तापमान 48.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के बावजूद हरियाणा ही एक ऐसा राज्य रहा जहां इस महीने बिजली के कट नहीं लगे.

सीएम मनोहर पहुंचे मेयर मधु आजाद के घर, कहा: बच्चों को आशीर्वाद देने पहुंचे थे
साइबर सिटी गुरुग्राम की मेयर मधु आजाद (Gurugram Mayor Madhu Azad ) से मिलने के लिए प्रदेश के सीएम मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal Khattar) उनके निवास स्थान (CM Manohar reaches Madhu Azad house) पहुंचे. इस अवसर पर उन्होंने गुरुग्राम के सभी पार्षदों से मुलाकात की और काफी बातों पर गहन चर्चा भी हुई.

गुरुग्राम में करोड़ों के जीएसटी में हेराफेरी, 2 सीए गिरफ्तार, एसोसिएशन ने दी हड़ताल की चेतावनी

साइबर सिटी गुरूग्राम में जीएसटी में 15 करोड़ रुपये का रिफंड करने के नाम पर गड़बड़झाला करने का मामला सामने आया है. इस मामले में GST विभाग ने 2 चार्टर्ड एकाउंटेंट को गिरफ्तार किया है.

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड मुख्यालय पर होगी यूएमसी संबंधित परीक्षार्थियों की सुनवाई, जाने तारीख

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana Board of School Education) द्वारा सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी मार्च-2022 की परीक्षा में जिन परीक्षार्थियों के अनुचित साधन संबंधी केस (यूएमसी) दर्ज हुए थे, ऐसे परीक्षार्थियों को बोर्ड मुख्यालय पर व्यक्तिगत सुनवाई के लिए 24 से 26 मई को सुबह नौ बजे बुलाया गया (Hearing of UMC examinees in haryana) है.

Petrol Diesel Price In Haryana: पेट्रोल डीजल की नई कीमतें जारी, चेक करें आज सस्ता हुआ या महंगा

हरियाणा में आज आम आदमी को पेट्रोल- डीजल की बढ़ती कीमतों से राहत मिली (Petrol Diesel Price Today) है. सरकारी तेल कंपनियों ने गुरूवार को जारी किए नए रेट में पेट्रोल डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है.

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! नॉन इंटरलॉकिंग के कारण रेल सेवाएं प्रभावित, ये ट्रेनें हुईं रद्द, यहां जाने पूरा शेड्यूल

अंबाला रेल मंडल के अंतर्गत मंडी गोविंदगढ़ स्टेशन पर गुड्स प्लेटफार्म (Mandi Govindgarh Station) को परिचालन प्रणाली से जोड़ने और सहारनपुर-पिलखानी रेल मार्ग (Saharanpur Pilkhani Rail Route) की आवाजाही को आसान बनाने के लिए प्री-नान इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य 20 मई से शुरू होकर 25 मई तक किया (Interlocking Work At Govindgarh Station ) जाएगा. इस दौरान कई ट्रेनें रद्द की गई है तो कुछ को डायवर्ट किया जाएगा. शेड्यूल जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से एनरोलमेंट लिस्ट डाउनलोड करने की डेट अब 24 मई

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से सभी स्थाई/अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालय और संस्कृत विद्यापीठ/गुरूकुल शैक्षिक सत्र 2021-22 कक्षा 9वीं व 11वीं की एनरोलमेंट सूची डाउनलोड करने की डेट 19 मई 2022 निर्धारित की गई थी. अब इसे बढ़ाकर 24 मई 2022 कर दिया गया है.

किचन का कूड़ा बन सकता है घर बैठे कमाई का जरिया, फरीदाबाद की महिला ने शुरू किया ये शानदार स्टार्टअप

compost from kitchen waste: कूड़ा हर घर के किचन से निकलता है. लेकिन यही कूड़ा अगर समाज सेवा और कमाई का जरिया बन जाये तो कहना ही क्या. फरीदाबाद की रहने वाली एक महिला अपने एक आयडिया से कूड़े को फायदे का सौदा बना दिया. ये आयडिया ऐसा है कि अगर बड़े पैमाने पर किया जाय तो कूड़ा करोड़पति भी बना सकता है. खास बात ये है कि इस आयडिया से कूड़े का खात्मा भी हो जाता है और कमाई का दरवाजा भी खुल जाता है.

आपसी रंजिश के चलते युवक की चाकू गोदकर हत्या, गांव के युवकों पर आरोप

सोनीपत के बड़वासनी गांव में पंकज नाम के युवक की हत्या (youth murdered in sonipat) का मामला सामने आया है. गांव के युवकों पर हत्या का आरोप है. खबर लिखे जाने तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

खत्म हुआ किसानों का आमरण अनशन, विधायक ने सौंपा मृतक किसान के परिवार को 5 लाख का चेक

हिसार में किसान आंदोलन (farmers movement in hisar) खत्म हो गया है. विधायक जोगीराम सिहाग ने किसानों की मांग मानते हुए मृतक किसान के परिवार को 5 साथ रुपये का चैक दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.