करनाल: निकाय चुनावों को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए करनाल पुलिस प्रशासन ने किए पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त कर लिया है. जिला करनाल के हल्का तरावड़ी, घरौंडा, असंध व निसिंग में विभिन्न निकाय सीटों पर 19 जून को होने वाले वाले मतदान को देखते हुए करनाल पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया (karnal SP gangaram punia) ने कैथल रोड पुलिस लाइन में अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मीटिंग की. इस मीटिंग में पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को विशेष रूप से हिदायत दी कि वह संयम व अनुशासन में रहकर और बिना किसी भेदभाव के मतदान को संपन्न करायें.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि निकाय चुनाव को लेकर असंध, निसिंग, घरौंडा व तरावड़ी में विभिन्न जगहों पर चुनाव सम्पन्न होने तक रात दिन 14 विशेष नाके के लगाए गए हैं. नाकों पर तैनात पुलिस कर्मचारी आने जाने वाले वाहनों की गहनता से चेकिंग करेंगे और कुछ संदिग्ध मिलने पर उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे. चारों हलकों में वोटिंग के लिए कुल 96 बूथ बनाए गए हैं. जिन पर कानून एवं व्यवस्था संभालने और शांति बनाए रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस कर्मचारी तैनात किए गए हैं. साथ ही इन बूथों के लिए रिजर्व पुलिस फोर्स भी तैनात की गई है. इसके अलावा कार्यकारी मजिस्ट्रेट, सुपरवाइजरी अफसर व पुलिस टीमों को मिलाकर 15 पेट्रोलिंग पार्टियां बनाई गई हैं. जो अलग-अलग बूथों पर जाकर चेकिंग करेंगी और किसी भी बूथ पर संभावित गड़बड़ी होने से रोकेंगी. इन पेट्रोलिंग पार्टियों के अलावा भी 11 पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी तैनात की गई हैं. यह पुलिस पार्टियां चुनाव क्षेत्र में व बूथों के आसपास विशेष तौर पर निगरानी रखेंगी. इसके अलावा भी असंध, निसिंग, तरावड़ी व घरौंडा हल्के में एक-एक रिजर्व फोर्स एहतियातन सुरक्षा उपकरणों के साथ तैनात रहेगी।.
गंगाराम पूनिया ने निर्देश दिया कि वोटरों को अवैध तरीके से प्रभावित करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करें. साथ ही पुलिस अधीक्षक ने मतदाताओं से आग्रह किया कि बिना किसी प्रलोभन व डर के अपने मत का सही प्रयोग अवश्य करें. साथ ही सभी उम्मीदवारों से भी अपील की गई कि किसी भी प्रकार से गैर कानूनी गतिविधियों में शामिल ना हों. गैर कानूनी गतिविधियों में शामिल होने वाले उम्मीदवार के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. चुनावों को शांति पूर्वक तरीके से संपन्न कराने के लिए करनाल पुलिस प्रशासन ने पुख्ता सुरक्षा तैयारियां की हुई हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई व्यक्ति किसी तरह की अफवाह फैलाता है, किसी को डराने-धमकाने की कोशिश करता है, तो उसके संबंध में तुरंत पुलिस को सूचित करें.