करनाल: स्मार्ट सिटी करनाल में कूड़े का ढेर लगा हुआ है. करनाल के रामलीला मैदान में प्रशासन द्वारा पार्किंग की सुविधा मुहैया करवाई गई है. आस पास यहां दुकानें हैं, लेकिन नगर निगम के कर्मचारी यहीं कूड़ा डालकर चले जाते हैं और कई-कई दिनों तक फिर उठान नहीं होता है. जिसके चलते दुर्गंध में यहां दुकानों पर काम करना भी दुर्लभ हो गया है और शहर की शोभा खराब होती जा रही है.
इतना ही नहीं बारिश होने पर तो स्थिति और खराब हो जाती है. चारों तरफ दुर्गन्ध फैलती है और कूड़ा गीला होने से बीमारियों का खतरा भी लगातार बना रहता है. इस बारे में स्थानीय निवासियों का कहना है कि पहले कूड़े का उठान लगातार हो रहा था, लेकिन पिछले दस दिनों से नगर निगम के सफाई कर्मचारी कूड़ा उठाने के लिए नहीं आ रहे, जिससे परेशानी और बढ़ गई है.
इसके अलावा गंदगी ज्यादा होने से कोरोना और अन्य बीमारियों का खतरा भी बढ़ता जा रहा है. शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही. ईटीवी भारत ने जब मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया तो रामलीला मैदान में गंदगी का अंबार लगा था और साथ ही मेडिकल वेस्ट भी डाला गया था, जिसमें इस्तेमाल किए हुए ग्लव्ज, पीपीई किट, मास्क और कुछ ऐसे सैंपल भी थे जो किसी हॉस्पिटल में इलाज करवाने आए हुए मरीजों के हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें- अमृतसर में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने एसवाईएल पर दिया बड़ा बयान
ये देखकर दुकानदार और चिंतित हैं क्योंकि बीमारी होने का खतरा और बढ़ जाता है. बहरहाल अब देखना ये होगा कि कब तक नगर निगम के सफाई कर्मचारी जागते हैं और अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए शहर को साफ-सुथरा बनाते हैं.