करनाल: सोनीपत जिले के मुरथल में सुखदेव ढाबे के 65 कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद सीएम सिटी करनाल के ढाबों पर भी स्वास्थ्य विभाग की हलचल बढ़ गई है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से करनाल के ढाबो पर सैंपलिंग की गई है. जिसमें सात कर्मचारी संक्रमित मिले हैं.
करनाल के ढाबो पर कर्मचारी मिले संक्रमित
गौरतलब है कि रोजाना हजारों लोग हाइवे पर सफर करते हुए ढाबो पर खाना खाते हैं, जिसके चलते करनाल स्वास्थ्य विभाग ने अलग-अलग ढाबो पर काम कर रहे कर्मचारियों के कोरोना टेस्ट करवाए हैं. जिसमें सैनी ढाबे पर एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकला, मयूर ढाबे पर चार, झिलमिल पंजाबी ढाबे पर दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
सीएमओ योगेश शर्मा ने बताया कि ढाबे पर कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद 48 घंटों के लिए ढाबो को बन्द कर दिया गया है, वहीं अब ढाबो को सैनिटाइज करवाया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अन्य ढाबो पर जाकर सैंपलिंग लेने की प्रक्रिया जारी रहेगी ताकि पता चल सके कि किस ढाबे पर कौन सा कर्मचारी पॉजिटिव है और कौन सा नेगेटिव.
प्रदेश और जिले में कोरोना की स्थिति
वहीं हरियाणा में अगर कोरोना की स्थिति की बात करें तो शनिवार को हरियाणा में एक दिन के रिकॉर्ड 2289 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है. जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 74,272 हो गई है. इसी के साथ हरियाणा में कोरोना के 14,911 एक्टिव केस हो गए हैं. प्रदेश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 58,580 हो गई है. वहीं अब तक 781 लोगों की मौत हो चुकी है.
वहीं करनाल की बात करें तो यहां कुल 3713 कोरोना संक्रमित मरीज हैं. जिसमें से 2269 लोग ठीक हो चुके हैं. जिले में कोरोना एक्टिव मामलों की संख्या 1403 है. वहीं अब तक 41 लोगों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें- सांसद दीपेंद्र हुड्डा मिले कोरोना पॉजिटिव