करनाल: सांसद संजय भाटिया ने सेक्टर 12 स्थित लघु सचिवालय के सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी कमेटी की मीटिंग की अध्यक्षता की. इसके बाद वो मीडिया से रूबरू हुए. सांसद बनने के बाद संजय भाटिया की ये पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस थी. इस दौरान संजय भाटिया ने कहा कि मैं जो भी काम करूंगा उसे करने के बाद आप तक पहुंचा दूंगा.
'लोगों की समस्याएं जड़ से खत्म करने का वादा'
इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि मैं ईमानदारी के साथ लोगों की समस्याएं जड़ से खत्म करूंगा. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि अगर संजय भाटिया एक रुपए की बेईमानी में मिले तो कपड़े उतारना तो दूर की बात है आप मेरी चमड़ी उधेड़ देना.
'संसदीय क्षेत्र का समग्र विकास करना लक्ष्य'
सांसद संजय भाटिया ने कहा कि एक जनप्रतिनिधि होने के नाते अपने संसदीय क्षेत्र का समग्र विकास करना उनका लक्ष्य है और इसके लिए वे जनता की सेवा में अधिक से अधिक समय व्यतीत करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव के समय उन्होंने तीन मुख्य विषयों पर फोकस किया था, जिनमें स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार हैं और वे इन पर काम कर रहे हैं. इसके अलावा हरियाली, पॉलीथिन उन्मूलन, जल बचाओ और स्वच्छता के कार्यक्रम भी जारी रहेंगे. जिनके लिए सामाजिक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.
'स्वस्थ्य रहना हर व्यक्ति का अधिकार'
इस दौरान उन्होंने बताया कि स्वस्थ रहना हर व्यक्ति का अधिकार है, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि उसे स्वास्थ्य संबंधी सभी सुविधाएं मुहैया हों. उन्होंने कहा कि प्रदेश और केन्द्र सरकार लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए भरपूर कोशिश कर रही है, फिर भी कुछ ग्रामीण क्षेत्रों और स्लम एरिया में लोग स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पाते. ऐसे लोगों के लिए वो मोबाईल अस्पताल की सेवाएं शुरू करने पर जोर-शोर से विचार कर रहे हैं. इस सेवा के लिए एक मोबाईल वैन, उसमें सभी आवश्यक दवाईयां व उपकरण और एक डॉक्टर होगा, जिसे प्राईवेट कंपनियों के सीएसआर फंड से पैसा दे सकते हैं.
'हर घर का बच्चा हासिल करे अच्छी तालीम'
वहीं रोजगार विषय को लेकर संजय भाटिया ने कहा कि पढ़े-लिखे युवा सरकारी नौकरी या डीसी रेट पर जॉब हासिल करने के पीछे दौड़ते हैं. जबकि वे अपनी कार्य क्षमता और योग्यता के आधार पर प्राईवेट नौकरियों में इससे भी अच्छी पगार पा सकते हैं. दक्ष बेरोजगार विभिन्न स्कीमों से ऋण और प्रशिक्षण लेकर स्वयं का रोजगार स्थापित कर सकते हैं. जहां तक शिक्षा की बात है इस बारे उनका प्रयास रहेगा कि सभी स्कूलों में कुशल अध्यापक हों. बच्चों के खेल- कूद के लिए ग्राउंड, शौचालय की सुविधा तथा उनके माफिक पढ़ाई का वातावरण हो, ताकि गरीब घर का बच्चा भी प्राईवेट स्कूलों की तरह सरकारी स्कूलों मे जाकर अच्छी तालीम हासिल कर सके.
'14 जनकल्याणकारी योजनाओं पर चल रहा काम'
सांसद ने पत्रकारों को बताया कि सरकार द्वारा 14 जनकल्याणकारी योजनाओं पर काम किया जा रहा हैं. हरियाली लाने के लिए पौधारोपण, स्ववच्छता अभियान, पॉलीथिन उन्मूलन ऐसे विषय हैं, जो जनता की भागीदारी से ही अपने मकसद को प्राप्त कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: हनीप्रीत की जमानत पर अंशुल छत्रपति ने उठाए सवाल, बोले- सरकार और पुलिस का सबसे बड़ा फेलियर