करनाल: लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के सुप्रीमो राजकुमार सैनी विधानसभा चुनावों को लेकर सक्रिय होते हुए नजर आ रहे है. वो करनाल के एक निजी होटल में पत्रकारों से रूबरू हुए.
इस दौरान राजकुमार सैनी ने कहा कि विधानसभा चुनाव इस बार एलएसपी अपने ही दम पर लड़ेगी. उन्होंने कहा मैं खुद 2 सीटों पर चुनाव लड़ूंगा. एक अपने ही होम टाउन नारायणगढ़ से और दूसरा मुख्यमंत्री मनोहर लाल के खिलाफ करनाल भी हो सकता है.
ये भी पढ़ें- गुहला विधानसभाः 'सुनिए नेताजी' आपकी विधानसभा के लोग क्या बोल रहे हैं
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर निशाना साधते हुए बोले कि जिन नीतियों की अब ये लोग बात कर रहे है मैं पिछले 5 साल से कर रहा हूं. जिस आर्टिकल 370 और 35ए को सरकार द्वारा अब हटाया गया है वो 5 साल पहले हटानी चाहिए थी तो जो जवान हमारे शहीद हुए वो शायद बच जाते.
ये भी पढ़ें- इन पांच गांव के लोगों के आशियानों पर खतरा, जिला प्रशासन ने दिया घर खाली करने का आदेश
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में लोकतंत्र सुरक्षा मंच और बहुजन समाज पार्टी के बीत गठबंधन हुआ था, जो लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद टूट गया था. इस वक्त प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी का जननायक जनता पार्टी के साथ गठबंधन है. जो आने वाले विधानसभा चुनाव में मिलकर लड़ेंगे. दोनों दलों के बीच 50-40 के फॉर्मूले पर गठबंधन हुआ है.