ETV Bharat / city

पुलिस ने एक हजार अवैध शराब की पेटियां बरामद की

लोकसभा चुनावों के नजदीक आते ही अवैध शराब कारोबारी हरकत में आ गए हैं.

author img

By

Published : Mar 30, 2019, 10:35 PM IST

अवैध शराब की पेटियां कब्जे में लेता पुलिस अधिकारी

करनाल: लोकसभा चुनावों के नजदीक आते ही अवैध शराब कारोबारी हरकत में आ गए हैं. करनाल पुलिस की भी चुनावों में चौकसी के चलते पिछले एक सप्ताह के भीतर करनाल अवैध शराब का तीसरा जखीरा पकड़ा है.

एक हजार अवैध शराब की पेटियां बरामद की

करनाल पुलिस की सीआईए-2 शाखा शनिवार फिर बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने नीलोखेड़ी हाईवे पर बने गोदाम से एक हजार देसी शराब की पेटियां बरामद की है. शराब की पेटियों के आगे प्याज के कट्टे रखकर छुपाए गए थे.

एक हजार अवैध शराब की पेटियां बरामद की

मौके पर एक्साइज विभाग के अधिकारी भी पहुंचे और मामले की जांच में जुटे गए हैं. फिलहाल पुलिस और एक्साइज विभाग ने अवैध शराब की एक हजार पेटियों को अपने कब्जे में ले लिया है. मामले की जांच जारी है.

करनाल: लोकसभा चुनावों के नजदीक आते ही अवैध शराब कारोबारी हरकत में आ गए हैं. करनाल पुलिस की भी चुनावों में चौकसी के चलते पिछले एक सप्ताह के भीतर करनाल अवैध शराब का तीसरा जखीरा पकड़ा है.

एक हजार अवैध शराब की पेटियां बरामद की

करनाल पुलिस की सीआईए-2 शाखा शनिवार फिर बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने नीलोखेड़ी हाईवे पर बने गोदाम से एक हजार देसी शराब की पेटियां बरामद की है. शराब की पेटियों के आगे प्याज के कट्टे रखकर छुपाए गए थे.

एक हजार अवैध शराब की पेटियां बरामद की

मौके पर एक्साइज विभाग के अधिकारी भी पहुंचे और मामले की जांच में जुटे गए हैं. फिलहाल पुलिस और एक्साइज विभाग ने अवैध शराब की एक हजार पेटियों को अपने कब्जे में ले लिया है. मामले की जांच जारी है.

HAR                             KARNAL
REPORTER                 RAKESH KUMAR SHARMA

30_MAR_ELECTION AVAIDH SHRAB_3_FILES_SEND ON FTP

स्टोरी - लोकसभा चुनावों के चलते अवैध शराब कारोबारीयो ने भी पकड़ी तेजी जिसके चलते करनाल पुलिस को भी  मिली तीसरी बड़ी कामयाबी,लोकसभा चुनावों से ठीक पहले बड़ी संख्या में अवैध शराब का तीसरा झखिरा हुआ बरामद, अवैध देसी शराब की 1000 पेटियां की बरामद,नीलोखेड़ी हाईवे पर बने गोदाम में करनाल पुलिस की सीआईए -2  की शाखा ने की रेड ,उत्तर प्रदेश भेजी जानी थी यह शराब। 

एंकर -जैसे जैसे लोकसभा चुनावों की नजदीकीया बढ़ रही है वैसे वैसे अवैध शराब कारोबारीयो ने भी तेजी पकड़ ली है।करनाल पुलिस की भी चुनावों में चौकसी के चलते पिछले एक सप्ताह के भीतर करनाल अवैध शराब का तीसरा जखीरा पकड़ा है।  करनाल पुलिस  की सीआईए -2 शाखा आज फिर बड़ी कामयाबी मिली है।  पुलिस ने नीलोखेड़ी हाईवे पर बने गोदाम से 1000 हजार देसी शराब की पेटियां बरामद की है। शराब की  पेटियों के आगे प्याज के कट्टे रखकर छुपाई गई  थी। मौके पर एक्साइज विभाग के अधिकारी भी पहुंचे और  मामले की जाँच में जुटे गए है । गौरवतलब है कि बीते दिनों भी उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब पीने से कई लोगो की जान चली गई थी।  फिलहाल पुलिस औऱ एक्साइज विभाग ने अवैध शराब की एक हजार पेटियों को अपने कब्जे में ले लिया हैऔर आगे की जांच में जुट गए है। 

बाईट - दीपक - पुलिस अभिकारी 
बाईट - नरेंदर -  एक्ससाइज अधिकारी 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.