करनाल: लॉकडाउन की अवधि बढ़ने के कारण आमजन को घरों में विद्युत उपकरणों तथा नलों में खराबी को लेकर आ रही परेशानी को देखते हुए जिला प्रशासन ने नागरिकों की इन समस्याओं का हल निकाल लिया है. अब आमजन HomeFixKarnal.in नामक वेब आधारित पोर्टल के माध्यम से इलेक्ट्रीशियन और प्लंबर जैसी आवश्यक सेवाएं घर पर ही ले सकते हैं.
उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कि इस पोर्टल को आर्टिकुलेट सॉल्यूशंस के सहयोग से विकसित किया गया है. इलेक्ट्रीशियन और प्लंबर की सेवाओं का लाभ उठाने के लिए नागरिक इस पोर्टल पर जा सकते हैं और उपलब्ध स्लॉट्स से किसी भी निश्चित दिन व समय के लिए अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं.
उन्होंने बताया कि इस पोर्टल पर सेवा शुल्क व स्पेयर पार्टस की दरें प्रशासन द्वारा निर्धारित नहीं की गई हैं. इस संबंध में सेवा प्रदाताओं और सेवा लेने वाले नागरिक आपसी सहयोग से सेवाओं और शुल्क का आदान-प्रदान कर सकते हैं.
उपायुक्त ने बताया कि नागरिकों और सेवा प्रदाताओं की कोविड-19 से पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं. इनमें सेवा प्रदाताओं को दैनिक तापमान जांच और स्वास्थ्य निगरानी सुनिश्चित करनी होगी. वे 3-प्लाई सर्जिकल मास्क, सुरक्षात्मक दस्ताने और हैंड सैनिटाईजर का प्रयोग करेंगे.
इसके अलावा नियमित रूप से अपने सभी औजारों और उपकरणों को स्टरलाइज और सैनिटाइज करना भी जरूरी होगा. इससे संबंधित प्रदाताओं को स्वास्थ्य और सुरक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन करनाल कोविड-19 के फैलाव से बचने के लिए सभी आवश्यक सुरक्षा उपाय कर रहा है, लेकिन कोविड-19 महामारी के लक्षणों को देखते हुए सेवा प्रदाताओं को कोरोना वायरस के प्रसार के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जाएगा.
ये भी पढ़ें- हरियाणा: 5 रेड जोन जिलों में जानिए कैसे हैं हालात और सरकार के इंतजाम