करनाल: उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि जिला में कोरोना को लेकर एक सुखद समाचार मिला है. रविवार को सिविल सर्जन की रिपोर्ट के अनुसार जिला में 546 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए है, जबकि इससे पहले आए दिन मरीजों का आंकड़ा काफी बढ़ रहा था तथा मरने वाले मरीजों की संख्या भी अधिक पहुंच गई थी.
ये भी पढ़ें- अंबाला में कोरोना मरीजों के घर होगी कम रेट पर फूड डिलीवरी, इन नंबरों पर करें फोन
आज रिपोर्ट के अनुसार एक मौत हुई है. इसके साथ-साथ जिले में रविवार को कोरोना से संक्रमित 571 नए केस सामने आए है. इतना ही नहीं जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित अब तक 18898 मरीज ठीक होकर घर लौट गए है. अहम पहलू यह है कि अभी तक लिए गए 305603 में से 278535 सैम्पलों की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है.
उन्होंने देर सायं जारी एक हेल्थ बुलेटिन में कहा कि करनाल में अलग-अलग जगहों से कोरोना वायरस से संक्रमित 571 नए केस सामने आए है और 546 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट नेगटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है.
जिले में अब तक 23461 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है. इनमें से 18898 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है और 221 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मृत्यु हो चुकी है. इस प्रकार जिला में कोरोना वायरस के 4348 एक्टिव केस है.