करनाल: जिले में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. करनाल के प्योंत गांव में बाइक और पिकअप की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटे की मौत हो गई. जबकि एक महिला को कल्पना चावला अस्पताल में गंभीर हालत में करवाया भर्ती गया है. हादसे के बाद मृतकों के गांव में मातम का माहौल है.
जानकारी के मुताबिक एक बाइक पर बेटा, उसकी पत्नी और उसकी मां अपनी रिश्तेदारी में जाने के लिए शेखुपुरा गांव से करनाल शहर के लिए निकले थे, लेकिन रास्ते में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जिसमें बाइक सवार तीन लोगों को एक पिकअप वैन ने टक्कर मारी दी.
ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि बेटे और मां की मौके पर मौत हो गई. जबकि लड़के की पत्नी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पिकअप चालक मौके से पिकअप को छोड़कर फरार हो गया है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- जेजेपी ने बरोदा सीट पर जताया अपना हक, बीजेपी की चुप्पी का मतलब क्या ?