- किसानों ने पुलिस बैरिकेड तोड़ दिए हैं
- प्रदर्शनकारी किसान सचिवालय में दाखिल हो गए हैं
- पुलिस ने किसानों पर वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया है
- प्रशासन के साथ विफल बातचीत के बाद सचिवालय घेरने निकले थे किसान
- करनाल में हुए लाठीचार्ज के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं किसान
करनाल महापंचायत LIVE UPDATE: किसानों ने घेरा सचिवालय, पुलिस ने किया वॉटर कैनन का इस्तेमाल - kisan mahapanchayat in karnal
18:24 September 07
किसानों ने सचिवालय का किया घेराव, पुलिस ने वॉटर कैनन का किया इस्तेमाल
16:49 September 07
अनाज मंडी से सचिवालय के लिए निकले किसान
- प्रशासन के साथ बातचीत के बाद सचिवालय घेरने निकले किसान
- जिला प्रशासन का विरोध करेंगे किसान
- करनाल में हुए लाठीचार्ज के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं किसान
15:50 September 07
किसान और प्रशासन के बीच बातचीत विफल
- करनाल प्रशासन के साथ किसानों की बातचीत विफल
- करनाल में लाठीचार्ज के खिलाफ हो रही है महापंचायत
15:08 September 07
एक बार वार्ता विफल, डीसी ने किसानों को फिर बुलाया
- प्रशासन के साथ किसानों की चल रही बातचीत पहले विफल हुई
- लेकिन किसानों के बाहर आते ही उन्हें डीसी ने फिर बुलाया
- अब फिर से बातचीत चल रही है
- किसानों की 11 सदस्यीय कमेटी बातचीत के लिए पहुंची है
13:12 September 07
करनाल प्रशासन से मिलने संयुक्त किसान मोर्चा की 11 सदस्यीय कमेटी सचिवालय पहुंची
करनाल में प्रशासन ने संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं को बातचीत के लिए बुलाया है. जिसके बाद संयुक्त किसान मोर्चा की 11 सदस्यीय कमेटी प्रशासन से मिलने के लिए सचिवालय पहुंची है. यहां प्रशासन के अधिकारियों और किसानों के बीच बातचीत होगी.
ये 11 नेता करनाल प्रशासन से मिलने पहुंचे
- राकेश टिकैत
- योगेंद्र यादव
- गुरनाम सिंह चढूनी
- बलबीर राजेवाल
- अजय राणा
- दर्शनपाल
- विकास शिखर
- इंदरजीत सिंह
- रामपाल चहल
- डॉ. दर्शनपाल
- सुखविंदर सिंह
12:28 September 07
करनाल प्रशासन ने संयुक्त किसान मोर्चे के नेताओं को बात करने के लिए बुलाया
- करनाल से इस वक्त की बड़ी अपडेट
- करनाल प्रशासन ने संयुक्त किसान मोर्चे के नेताओं को बात करने के लिए बुलाया
- करनाल अनाज मंडी में किसानों की महापंचायत जारी
12:19 September 07
करनाल किसान महापंचायत में पहुंचे राकेश टिकैत और योगेंद्र यादव
करनाल की किसान महापंचायत में शिरकत करने के लिए किसान नेता राकेश टिकैत और योगेंद्र यादव पहुंच चुके हैं. इस वक्त करनाल अनाज मंडी में भारी संख्या में किसान मौजूद हैं. इससे पहले पत्रकारों से बातचीत करते हुए किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि करनाल जिला सचिवालय के घेराव का फैसला संयुक्त किसान मोर्चा लेगा. खास बात ये है कि पंचायत में पहुंच रहे किसानों के झंडों में इस बार मजबूत लट्ठ दिखाई दे रहे हैं. वहीं कुछ लोग सिर्फ लाठियां लेकर भी पहुंचे हैं.
12:00 September 07
किसान महापंचायत में किसानों के पहुंचने का दौर जारी
किसान महापंचायत में किसानों के पहुंचने का दौर जारी है. अब तक हजारों की संख्या में किसान करनाल की अनाज मंडी में इकट्ठा हो चुके हैं. यहां से किसान आगे की रणनीति तय करेंगे. इस बारे में ज्यादा जानकारी दे रहे हैं हमारे संवाददाता मुनीष तुरन.
11:10 September 07
बड़ी संख्या में किसानों को पहुंचने की अपील की गई
करनाल की किसान महापंचायत में किसानों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. वहीं भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने भी वीडियो जारी कर किसानों से बड़ी संख्या में करनाल पहुंचने की अपील की है. चढूनी के मुताबिक पुलिस ने अब बेरिकेड्स हटा दिए हैं. इसलिए किसान आसानी से अनाज मंडी पहुंच सकते हैं और महापंचायत में शामिल हो सकते हैं.
09:54 September 07
किसान महापंचायत लाइव
करनाल: हरियाणा के करनाल में आज किसानों की महापंचायत है. इसके लिए करनाल जिला प्रशासन और पुलिस ने खास तैयारी की है. इस महापंचायत में बड़ी संख्या में किसानों के पहुंचने की संभावना है. शहर में कानून व्यवस्था को लेकर स्थिति न बिगड़े. इसके लिए पुलिस सुरक्षा बलों और पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है. किसानों ने करनाल सचिवालय को घेरने का ऐलान किया है, जबकि प्रशासन ने सचिवालय के बाहर रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की है.
18:24 September 07
किसानों ने सचिवालय का किया घेराव, पुलिस ने वॉटर कैनन का किया इस्तेमाल
- किसानों ने पुलिस बैरिकेड तोड़ दिए हैं
- प्रदर्शनकारी किसान सचिवालय में दाखिल हो गए हैं
- पुलिस ने किसानों पर वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया है
- प्रशासन के साथ विफल बातचीत के बाद सचिवालय घेरने निकले थे किसान
- करनाल में हुए लाठीचार्ज के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं किसान
16:49 September 07
अनाज मंडी से सचिवालय के लिए निकले किसान
- प्रशासन के साथ बातचीत के बाद सचिवालय घेरने निकले किसान
- जिला प्रशासन का विरोध करेंगे किसान
- करनाल में हुए लाठीचार्ज के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं किसान
15:50 September 07
किसान और प्रशासन के बीच बातचीत विफल
- करनाल प्रशासन के साथ किसानों की बातचीत विफल
- करनाल में लाठीचार्ज के खिलाफ हो रही है महापंचायत
15:08 September 07
एक बार वार्ता विफल, डीसी ने किसानों को फिर बुलाया
- प्रशासन के साथ किसानों की चल रही बातचीत पहले विफल हुई
- लेकिन किसानों के बाहर आते ही उन्हें डीसी ने फिर बुलाया
- अब फिर से बातचीत चल रही है
- किसानों की 11 सदस्यीय कमेटी बातचीत के लिए पहुंची है
13:12 September 07
करनाल प्रशासन से मिलने संयुक्त किसान मोर्चा की 11 सदस्यीय कमेटी सचिवालय पहुंची
करनाल में प्रशासन ने संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं को बातचीत के लिए बुलाया है. जिसके बाद संयुक्त किसान मोर्चा की 11 सदस्यीय कमेटी प्रशासन से मिलने के लिए सचिवालय पहुंची है. यहां प्रशासन के अधिकारियों और किसानों के बीच बातचीत होगी.
ये 11 नेता करनाल प्रशासन से मिलने पहुंचे
- राकेश टिकैत
- योगेंद्र यादव
- गुरनाम सिंह चढूनी
- बलबीर राजेवाल
- अजय राणा
- दर्शनपाल
- विकास शिखर
- इंदरजीत सिंह
- रामपाल चहल
- डॉ. दर्शनपाल
- सुखविंदर सिंह
12:28 September 07
करनाल प्रशासन ने संयुक्त किसान मोर्चे के नेताओं को बात करने के लिए बुलाया
- करनाल से इस वक्त की बड़ी अपडेट
- करनाल प्रशासन ने संयुक्त किसान मोर्चे के नेताओं को बात करने के लिए बुलाया
- करनाल अनाज मंडी में किसानों की महापंचायत जारी
12:19 September 07
करनाल किसान महापंचायत में पहुंचे राकेश टिकैत और योगेंद्र यादव
करनाल की किसान महापंचायत में शिरकत करने के लिए किसान नेता राकेश टिकैत और योगेंद्र यादव पहुंच चुके हैं. इस वक्त करनाल अनाज मंडी में भारी संख्या में किसान मौजूद हैं. इससे पहले पत्रकारों से बातचीत करते हुए किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि करनाल जिला सचिवालय के घेराव का फैसला संयुक्त किसान मोर्चा लेगा. खास बात ये है कि पंचायत में पहुंच रहे किसानों के झंडों में इस बार मजबूत लट्ठ दिखाई दे रहे हैं. वहीं कुछ लोग सिर्फ लाठियां लेकर भी पहुंचे हैं.
12:00 September 07
किसान महापंचायत में किसानों के पहुंचने का दौर जारी
किसान महापंचायत में किसानों के पहुंचने का दौर जारी है. अब तक हजारों की संख्या में किसान करनाल की अनाज मंडी में इकट्ठा हो चुके हैं. यहां से किसान आगे की रणनीति तय करेंगे. इस बारे में ज्यादा जानकारी दे रहे हैं हमारे संवाददाता मुनीष तुरन.
11:10 September 07
बड़ी संख्या में किसानों को पहुंचने की अपील की गई
करनाल की किसान महापंचायत में किसानों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. वहीं भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने भी वीडियो जारी कर किसानों से बड़ी संख्या में करनाल पहुंचने की अपील की है. चढूनी के मुताबिक पुलिस ने अब बेरिकेड्स हटा दिए हैं. इसलिए किसान आसानी से अनाज मंडी पहुंच सकते हैं और महापंचायत में शामिल हो सकते हैं.
09:54 September 07
किसान महापंचायत लाइव
करनाल: हरियाणा के करनाल में आज किसानों की महापंचायत है. इसके लिए करनाल जिला प्रशासन और पुलिस ने खास तैयारी की है. इस महापंचायत में बड़ी संख्या में किसानों के पहुंचने की संभावना है. शहर में कानून व्यवस्था को लेकर स्थिति न बिगड़े. इसके लिए पुलिस सुरक्षा बलों और पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है. किसानों ने करनाल सचिवालय को घेरने का ऐलान किया है, जबकि प्रशासन ने सचिवालय के बाहर रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की है.