करनाल: सीएम सिटी करनाल में लॉक डाउन के चलते लोगों की गतिविधियों पर नजर रखने के अब करनाल पुलिस हाई-टेक तरीके अपना रही है और शहर भर में गश्त कर 4 ड्रोन की मदद से गलियों, चौक-चौराहों ओर नजर रखी जा रही है.
डीएसपी राजीव कुमार ने बताया कि पुलिस किसी भी प्रकार से लॉक डाउन में कोताही नहीं कर रही. अब बस्तियों में ड्रोन से नजर रखी जा रही है. जो कोई आदेशों की पालना नहीं करता उसको तुरन्त गिरफ्तार किया जाएगा और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिन लोगों द्वारा कानून तोड़ा या आदेशों की अवहेलना की गई है, ऐसे सैंकड़ों मामले दर्ज किए गए हैं.
जैसे-जैसे लॉक डाउन की समय सीमा बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे करनाल जिले में पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी हाई-टेक होती जा रही है. करनाल में लगभग सभी लोग अपने घरों में ही लॉक डाउन हैं लेकिन कुछ शरारती तत्व बिना मतलब के बाहर निकल रहे हैं और पुलिस की आंखों में धूल झोंक बचते बचाते सड़कों पर घूमते रहते हैं. ऐसे लोगो पर अब पुलिस ड्रोन के जरिये नकेल कसेगी.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ के स्कूलों में 15 अप्रैल से 15 मई तक गर्मी की छुट्टियां घोषित