ETV Bharat / city

अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ सख्त करनाल पुलिस, 2 दिन में 30 आरोपी गिरफ्तार - अवैध शराब का कारोबार करनाल

करनाल पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा पिछले दो दिनों में अवैध शराब बेचन, रखने व बनाने वाले 30 आरोपियों को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया गया. इनके खिलाफ मामले दर्ज किए गए व उचित कार्यवाही अमल में लाई गई.

Karnal
Karnal
author img

By

Published : Apr 9, 2021, 10:12 AM IST

करनाल: करनाल पुलिस अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाने हेतू लगातार प्रयासरत है. इसके तहत दिनांक 06 व 07 अप्रैल को करनाल पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा अवैध शराब बेचन, रखने व बनाने वाले 30 आरोपियों को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के कब्जे से कुल 355.25 बोतल अवैध शराब व 185 लीटर लाहन बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में चलने से 1 घंटा पहले ट्रेन में लगी भयंकर आग, ऐसे बची सैकड़ों जिंदगियां

आज सीआईए असंध की टीम द्वारा आरोपी फूल कुमार वासी असंध को 10 बोतल अवैध शराब सहित, थाना इंद्री की टीम द्वारा आरोपी कृष्ण वासी कलसोरा को 18 बोतल सहित, थाना सिटी की टीम द्वारा आरोपी ललित वासी कलंदरी गेट को 13 बोतल व आरोपी मनीष वासी सदर बाजार को 08 बोतल सहित, थाना सदर की टीम द्वारा आरोपी साहिल वासी नगंला मेघा को 60 बोतल व आरोपी सुरजीत वासी गांव लण्डोरा को 09 बोतल सहित, थाना मुनक की टीम द्वारा आरोपी धर्मबीर वासी मुनक को 09 बोतल व आरोपी राजसिंह वासी मुनक को 10 बोतल सहित, थाना निगदू की टीम द्वारा आरोपी सोहन लाल को 10 बोतल, थाना निसिंग की टीम द्वारा आरोपी राजसिंह को 09 बोतल व आरोपी रिंकू को 11 बोतल सहित डिटेक्टिव स्टाफ की टीम द्वारा, थाना रामनगर की टीम द्वारा जगदीश कुमार को 08 बोतल व आरोपी कामरा को थाना तरावडी की टीम द्वारा 08 बोतल अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के कब्जे से कुल 183 बोतल अवैध देशी शराब बरामद की गई.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में भी बेकाबू हो रहा है कोरोना, अप्रैल में ऐसे पकड़ी रफ्तार

इसके अलावा दिनांक 06 अप्रैल को 17 आरोपियों को अलग-अलग टीमों द्वारा अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किए गए 17 आरोपियों के कब्जे से कुल 172.25 बोतल अवैध देशी शराब व 185 लीटर लाहन बरामद किया गया. सभी आरोपियों के खिलाफ अवैध शराब बेचने, रखने व बनाने के जुर्म में आबकारी अधिनियम के तहत मामले दर्ज किए गए व आरोपियों के खिलाफ उचित कार्यवाही अमल में लाई गई.

करनाल: करनाल पुलिस अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाने हेतू लगातार प्रयासरत है. इसके तहत दिनांक 06 व 07 अप्रैल को करनाल पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा अवैध शराब बेचन, रखने व बनाने वाले 30 आरोपियों को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के कब्जे से कुल 355.25 बोतल अवैध शराब व 185 लीटर लाहन बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में चलने से 1 घंटा पहले ट्रेन में लगी भयंकर आग, ऐसे बची सैकड़ों जिंदगियां

आज सीआईए असंध की टीम द्वारा आरोपी फूल कुमार वासी असंध को 10 बोतल अवैध शराब सहित, थाना इंद्री की टीम द्वारा आरोपी कृष्ण वासी कलसोरा को 18 बोतल सहित, थाना सिटी की टीम द्वारा आरोपी ललित वासी कलंदरी गेट को 13 बोतल व आरोपी मनीष वासी सदर बाजार को 08 बोतल सहित, थाना सदर की टीम द्वारा आरोपी साहिल वासी नगंला मेघा को 60 बोतल व आरोपी सुरजीत वासी गांव लण्डोरा को 09 बोतल सहित, थाना मुनक की टीम द्वारा आरोपी धर्मबीर वासी मुनक को 09 बोतल व आरोपी राजसिंह वासी मुनक को 10 बोतल सहित, थाना निगदू की टीम द्वारा आरोपी सोहन लाल को 10 बोतल, थाना निसिंग की टीम द्वारा आरोपी राजसिंह को 09 बोतल व आरोपी रिंकू को 11 बोतल सहित डिटेक्टिव स्टाफ की टीम द्वारा, थाना रामनगर की टीम द्वारा जगदीश कुमार को 08 बोतल व आरोपी कामरा को थाना तरावडी की टीम द्वारा 08 बोतल अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के कब्जे से कुल 183 बोतल अवैध देशी शराब बरामद की गई.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में भी बेकाबू हो रहा है कोरोना, अप्रैल में ऐसे पकड़ी रफ्तार

इसके अलावा दिनांक 06 अप्रैल को 17 आरोपियों को अलग-अलग टीमों द्वारा अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किए गए 17 आरोपियों के कब्जे से कुल 172.25 बोतल अवैध देशी शराब व 185 लीटर लाहन बरामद किया गया. सभी आरोपियों के खिलाफ अवैध शराब बेचने, रखने व बनाने के जुर्म में आबकारी अधिनियम के तहत मामले दर्ज किए गए व आरोपियों के खिलाफ उचित कार्यवाही अमल में लाई गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.