ETV Bharat / city

Drugs Smuggling in Karnal: करनाल पुलिस ने 2256 नशीली दवाइयों के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार

प्रतिबंधित नशी दवाइयों की तस्करी (smuggling of banned drugs in karnal) के खिलाफ कारनाल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. करनाल पुलिस स्पेशल यूनिट असंध की टीम ने मुनक गांव के आसपास से 2256 प्रतिबंधित दवाइयोंके साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Karnal police arrested one accused with 2256 intoxicant capsules
करनाल पुलिस नेनशीली दवाइयों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया.
author img

By

Published : Sep 19, 2022, 10:23 AM IST

करनाल: नशे के खिलाफ करनाल पुलिस की मुहिम रंग लाती नजर आ रही है. जिला करनाल पुलिस स्पेशल यूनिट असंध की टीम (Karnal Police Special Unit Assandh team) द्वारा करनाल के गांव मुनक के आसपास से भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयों (drugs smuggling in karnal) सहित एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. टीम को मिली सूचना के आधार पर गांव फुरलक रोड पर मौके पर दबिश देते हुए आरोपी प्रवीण कुमार को काबू किया गया.

प्रवीण कुमार द्वारा हाथ में ली गई काले रंग की पॉलिथीन में से प्रतिबंध नशीली गोलियों बरामद की गई. आरोपी से 1680 गोलियां और 576 कैप्सूल बरामद किए गए. इस प्रकार आरोपी के कब्जे से कुल 2256 प्रतिबंधित नशीली गोलियां व कैप्सूल बरामद किए गए. इस संबंध में आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना मुनक में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21c व 22c के तहत मामला दर्ज किया गया.

मामले की तफ्तीश में आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी कुताना चौक पर मेडिकल स्टोर चलाता है और और पिछले कुछ समय से प्रतिबंधित नशीली दवाइयां खरीदने और बेचने का काम कर रहा था. आरोपी दिल्ली के रहने वाले एक व्यक्ति से सस्ते दाम पर प्रतिबंधित नशीली दवाइयां खरीदता था. जिसके बाद आरोपी नशे के आदि लोगों को कई गुना महंगे दाम पर यह दवाई बेचता था. आरोपी को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस आगामी कार्रवाई अमल में लाने में जुटी है.

ये भी पढ़ें: महिला डॉक्टर का पति पर आरोप, दहेज के लालच में छत से फेंका, कमर और पैर में फ्रेक्चर

करनाल: नशे के खिलाफ करनाल पुलिस की मुहिम रंग लाती नजर आ रही है. जिला करनाल पुलिस स्पेशल यूनिट असंध की टीम (Karnal Police Special Unit Assandh team) द्वारा करनाल के गांव मुनक के आसपास से भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयों (drugs smuggling in karnal) सहित एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. टीम को मिली सूचना के आधार पर गांव फुरलक रोड पर मौके पर दबिश देते हुए आरोपी प्रवीण कुमार को काबू किया गया.

प्रवीण कुमार द्वारा हाथ में ली गई काले रंग की पॉलिथीन में से प्रतिबंध नशीली गोलियों बरामद की गई. आरोपी से 1680 गोलियां और 576 कैप्सूल बरामद किए गए. इस प्रकार आरोपी के कब्जे से कुल 2256 प्रतिबंधित नशीली गोलियां व कैप्सूल बरामद किए गए. इस संबंध में आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना मुनक में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21c व 22c के तहत मामला दर्ज किया गया.

मामले की तफ्तीश में आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी कुताना चौक पर मेडिकल स्टोर चलाता है और और पिछले कुछ समय से प्रतिबंधित नशीली दवाइयां खरीदने और बेचने का काम कर रहा था. आरोपी दिल्ली के रहने वाले एक व्यक्ति से सस्ते दाम पर प्रतिबंधित नशीली दवाइयां खरीदता था. जिसके बाद आरोपी नशे के आदि लोगों को कई गुना महंगे दाम पर यह दवाई बेचता था. आरोपी को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस आगामी कार्रवाई अमल में लाने में जुटी है.

ये भी पढ़ें: महिला डॉक्टर का पति पर आरोप, दहेज के लालच में छत से फेंका, कमर और पैर में फ्रेक्चर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.