करनाल: गांव नगला मेघा में महा शिवरात्रि (Shivratri celebration) पर शोभायात्रा के समय पांच युवक करंट लगने से झुलस गए. हादसा होने से गांव में अफरा-तफरी मच गई और ग्रामीणों ने झुलसे सभी युवकों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई. वहीं इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया. इस हादसे के बाद गांव में शिवरात्रि की खुशियां मातम में बदल गई.
मिली जानकारी के अनुसार भगवान शिव की पूजा अर्चना करने के बाद शाम के समय शोभायात्रा निकाली जा रही थी. गांव की फिरनी के पास बिजली की 11 हजार वोल्टेज की तारें नीचे लटक रही थी. शोभायात्रा निकलते समय पांच युवक उसकी चपेट में आ गए और पांचों युवक बुरी तरह से झुलस गए. हादसा होते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई. इस हादसे में उत्तर प्रदेश के सहरानपुर का रहने वाला युवक सौरभ, नगला मेघा निवासी सुनील, अजय, दुर्गदास और रिंकू बुरी तरह से घायल हो गए थे.
ये भी पढ़ें: तेज धमाके के साथ फटा कान में लगा Bluetooth Earphone.... रहें सावधान
ग्रामीणों ने तभी घायलों को उपचार के लिए करनाल के कल्पना चावला अस्पताल में भर्ती कराया जिसमें सहारनपुर के रहने वाले 25 वर्षीय सौरभ की मौत हो गई. इस मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि गांव में लटक रही बिजली की तारों की चपेट में आने से ये हादसा हुआ है. फिलहाल युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फिर उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा.