करनाल: जिले के सेक्टर-6, 7, 8 व 13 में कोरोना केसों की अधिकता को देखते हुए मैक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए है. नोडल अधिकारी व नगर निगम आयुक्त विक्रम ने आज कंटेनमेंट जोन का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और नागरिकों को उनके घर पर ही रहने की सलाह दी. इस दौरान कुछ जगहों पर लोगों की लापरवाही देख उन्हें भी समझाया गया.
ये भी पढ़ें- करनाल अनाज मंडी में फर्जीवाड़ा: हरियाणा के किसानों के नाम पर खरीदा जा रहा यूपी का गेहूं
दौरे के दौरान मीडिया के माध्यम से निगमायुक्त ने लोगों की कोरोना से सुरक्षा के मद्देनजर अपील की और कहा कि कोई भी सदस्य घर से बाहर ना निकलें, ऐसा करना भारी पड़ सकता है, उनकी जरूरत की सभी चीजें घर पर ही मिलेंगी. दूध व गैस सिलेंडर रिफिल वाले घर पर ही जरूरत पूरी करेंगे, जबकि फल-सब्जी और किराना के लिए दुकानों पर जाने के लिए जरूरत नहीं. आर.डब्ल्यू.ए. की ओर से नागरिकों को ऐसी दुकानो के नम्बर दिए गए हैं, जिस भी चीज की जरूरत हो फोन करें, सामान घर पर ही डिलीवर हो जाएगा.
सरकारी व प्राईवेट नौकरी करने वाले कर्मचारियों को घर से बाहर ड्यूटी पर जाने के बारे उन्होंने कहा कि कुछ ही दिनों की बात है, घर पर ही रहें. कोरोना की पिछली लहर में ऐसा ही हुआ था, घर से बाहर ना जाएं. उन्होंने कहा कि जिन परिवारों में शादियां हैं, उसके लिए रिश्तेदारों को ना बुलाया जाए, परिवार के सदस्य ही सम्पन्न कर लें. घर पर काम करने वाली मेड को भी ना बुलाया जाए और उसका मासिक मेहनताना भी ना रोका जाए.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़: कोरोना पीड़ित मरीज ने पीजीआई की चौथी मंजिल से कूदकर सुसाइड किया
बच्चों की पढ़ाई को लेकर उन्होंने कहा कि सभी शिक्षण संस्थाएं ऑनलाइन पढ़ाई करवा रही हैं, उसी तरीके से बच्चों को पढ़ाएं. उन्होंने दुकानदारों से कहा कि दुकानो के आधे या पूरे शटर बंद करके रखें, खुली दुकान पर ग्राहक दिखे तो उसकी अनुमति रद्द कर दी जाएग. किराना, फल-सब्जी व कैमिस्ट की दुकाने खोल सकते हैं, लेकिन नियमो का पालन सबके लिए जरूरी है, कोई भी दुकानदार ग्राहक को दुकान पर ना बुलाएं, होम डिलीवरी करें.