करनाल: जिले में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. मंगलवार को करनाल में कोरोना वायरस के 17 नए मामले सामने आए. बताया जा रहा है कि ये एक दिन में अब तक के सबसे ज्यादा दर्ज केस हैं. कोरोना वायरस के नए मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन अलर्ट पर हैं.
कोरोना के नए मामलों में 4 केस सेक्टर 13, 2 केस सेक्टर 9, 2 केस काछवा गांव, 1 तरावड़ी, 1 जनकपुरी, 1 केस सेक्टर 13 , 1 केस रामनगर, 1 बसन्त विहार, 1 राजीव पूरम, 1 केस सदर बाजार भीम नगर 1 केस सेक्टर 14 से हैं. कोरोना के नए मामले आने के बाद कुल केसों की संख्या 166 हो गई है. जिसमें से 106 एक्टिव हैं, वहीं 2 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है. 58 कोरोना वायरस मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है.
जिला उपायुक्त कोरोना काल के दौरान लोगों से 3 मूल मंत्र अपनाने पर जोर दे रहा है. जो कोरोना वायरस पर विजय पाने का एक मात्र हथियार है, पहला है मास्क का प्रयोग, दूसरा है सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और तीसरा खुद को सैनिटाइज करते रहना है. साथ ही लोगों से प्रशासन के आदेश पालन करने की अपील की.
ये भी पढ़िए: चीन से हुई झड़प पर बोले दीपेंद्र, 'हर देशवासी खड़ा है भारतीय सेना के साथ'
बता दें कि हरियाणा में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 8270 पार कर चुके है, वहीं कोरोना एक्टिव केसों की संख्या भी बढ़कर 4400 पार कर चुकी है. मंगलवार को प्रदेशभर से 550 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए.