करनाल: हथनी कुंड बैराज से यमुना नदी में 3 दिन पहले छोड़े गए सवा आठ लाख क्यूसेक पानी के कहर से आमजन प्रभावित हो रहा है. करनाल जिले के कई गांवों में यमुना नदी का पानी घुस गया है. पानी भरा होने के कारण दर्जनों गांवों का संपर्क शहरों से कटा हुआ है.
बाढ़ के कारण यमुना नदी के साथ लगते गांवों में बीमार लोगों के लिए मुसीबत खड़ी हो रही है. गांव डबकौली खुर्द में एक महिला को डिलेवरी का दर्द शुरू हो जाने के कारण उपचार के लिए अस्पताल में ले जाने के लिए मुश्किलों का सामना किया गया.
अधिकारियों को सूचना देने के बाद एक बोट की व्यवस्था की गई. महिला को किसी तरह ट्रैक्टर पर बैठाकर डबकौली खुर्द गांव के पास तक लाया गया. वहां से महिला को बोट के जरिए एम्बुलेंस तक पहुंचाया गया.
महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है. महिला के साथ आए लोगों ने बताया कि बाढ़ के कारण गांव में लोगों को भारी परेशानियां हो रही है. क्षेत्र में चारों तरफ पानी ही पानी है और सारे रास्ते बंद हैं.
वहीं इंद्री के तहसीलदार एवं ड्यूटी मजिस्ट्रेट दर्पण कंबोज ने बताया कि हथनीकुंड बैराज से 3 दिन पहले यमुना नदी में पानी छोड़ा गया था. पानी मैदानी रास्तों से होता हुआ इंद्री हल्के में पहुंचा है. ये पानी अब कम हो रहा है. हजारों एकड़ फसलों में अभी भी बाढ़ का पानी भरा हुआ है.
बाढ़ के पानी से जो भी नुकसान होगा, उसका आंकलन कर सरकार के पास भेज दिया जाएगा. बाढ़ से बचाव के लिए राहत के उपाय तेजी से किए जा रहे हैं. बाढ़ ग्रस्त गांव डबकौली खुर्द में प्रसव पीड़ा के लिए परेशान महिला को रेस्क्यू ऑपरेशन कर सड़क तक लाया गया और उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया है.