ETV Bharat / city

करनाल: कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में होगी कोरोना वायरस के टेस्ट की शुरुआत - करोना वायरस टेस्ट करनाल

उपायुक्त ने कहा कि हरियाणा सरकार ने कोरोना वायरस के सैंपल की जांच के लिए कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में लैब खोले जाने का निर्णय लिया है जिसे जल्द ही करनाल में ही ऐसे टेस्ट होने शुरू हो जाएंगे.

Kalpana Chawla Government Medical College
कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज
author img

By

Published : Mar 20, 2020, 7:56 AM IST

Updated : Mar 20, 2020, 10:00 AM IST

करनाल: कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में करोना वायरस के टेस्ट की जल्द शुरुआत होगी. ये जानकारी उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने दी. उपायुक्त ने बताया कि पूरी दुनिया में कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया गया है. हरियाणा सरकार द्वारा भी कोरोना वायरस के बचाव के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं.

मेडिकल कॉलेज में होगी कोरोना वायरस के टेस्ट की शुरुआत

उपायुक्त ने कहा कि हरियाणा सरकार ने कोरोना वायरस के सैंपल की जांच के लिए कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में लैब खोले जाने का निर्णय लिया है. जिसे जल्द ही करनाल में ही ऐसे टेस्ट होने शुरू हो जाएंगे. यहां आने वाले सैंपल टेस्ट के लिए बाहर भेजने की जरूरत नहीं पड़ेगी और टेस्ट की रिपोर्ट भी जल्दी मिल सकेगी जिसके आधार पर उपचार जल्द संभव होगा.

मास्क बिक्री काउंटर खोला गया

वहीं कोरोना वायरस से बचाव के उपाय को लेकर हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्यों द्वारा मास्क बिक्री का एक काउंटर सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय परिसर में खोला गया है. उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने मास्क सेल काउंटर का उद्घाटन किया.

एक मास्क 7 रुपये का मिलेगा

उपायुक्त ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए स्वयं सहायता समूह द्वारा मास्क तैयार करने के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि इससे जहां मास्क की उपलब्धता बढ़ेगी. वहीं, इन महिलाओं को रोजगार भी मिलेगा. उन्होंने बताया कि लघु सचिवालय परिसर में खोले गए मास्क बिक्री केंद्र में एक पीस 7 रुपये की दर से बेचा जाएगा. एक व्यक्ति एक समय में 5 मास्क ले सकता है.

कालाबाजारी रोकने के लिए टीमें गठित

मीडिया के एक सवाल के जवाब में उपायुक्त ने कहा कि मास्क की कालाबाजारी की रोकथाम के लिए कुछ अधिकारियों के नेतृत्व में टीमें गठित की गई हैं जो निरंतर छापेमारी करेंगी और ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

उन्होंने बताया कि इटली से आए हुए एक दंपति में कोरोना वायरस के संक्रमण के लक्षणों की जांच के लिए उनके सैंपल भेजे गए हैं. उपायुक्त ने मीडिया के माध्यम से जिला की जनता से अपील की है कि करोना से घबराए नहीं बल्कि इसका सामना करने के लिए सजग और सावधान रहें.

ये भी पढ़ें-चंडीगढ़ः हरियाणा में कोरोना के 4 मामलों की पुष्टि, सभी मामले गुरुग्राम से

करनाल: कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में करोना वायरस के टेस्ट की जल्द शुरुआत होगी. ये जानकारी उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने दी. उपायुक्त ने बताया कि पूरी दुनिया में कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया गया है. हरियाणा सरकार द्वारा भी कोरोना वायरस के बचाव के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं.

मेडिकल कॉलेज में होगी कोरोना वायरस के टेस्ट की शुरुआत

उपायुक्त ने कहा कि हरियाणा सरकार ने कोरोना वायरस के सैंपल की जांच के लिए कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में लैब खोले जाने का निर्णय लिया है. जिसे जल्द ही करनाल में ही ऐसे टेस्ट होने शुरू हो जाएंगे. यहां आने वाले सैंपल टेस्ट के लिए बाहर भेजने की जरूरत नहीं पड़ेगी और टेस्ट की रिपोर्ट भी जल्दी मिल सकेगी जिसके आधार पर उपचार जल्द संभव होगा.

मास्क बिक्री काउंटर खोला गया

वहीं कोरोना वायरस से बचाव के उपाय को लेकर हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्यों द्वारा मास्क बिक्री का एक काउंटर सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय परिसर में खोला गया है. उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने मास्क सेल काउंटर का उद्घाटन किया.

एक मास्क 7 रुपये का मिलेगा

उपायुक्त ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए स्वयं सहायता समूह द्वारा मास्क तैयार करने के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि इससे जहां मास्क की उपलब्धता बढ़ेगी. वहीं, इन महिलाओं को रोजगार भी मिलेगा. उन्होंने बताया कि लघु सचिवालय परिसर में खोले गए मास्क बिक्री केंद्र में एक पीस 7 रुपये की दर से बेचा जाएगा. एक व्यक्ति एक समय में 5 मास्क ले सकता है.

कालाबाजारी रोकने के लिए टीमें गठित

मीडिया के एक सवाल के जवाब में उपायुक्त ने कहा कि मास्क की कालाबाजारी की रोकथाम के लिए कुछ अधिकारियों के नेतृत्व में टीमें गठित की गई हैं जो निरंतर छापेमारी करेंगी और ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

उन्होंने बताया कि इटली से आए हुए एक दंपति में कोरोना वायरस के संक्रमण के लक्षणों की जांच के लिए उनके सैंपल भेजे गए हैं. उपायुक्त ने मीडिया के माध्यम से जिला की जनता से अपील की है कि करोना से घबराए नहीं बल्कि इसका सामना करने के लिए सजग और सावधान रहें.

ये भी पढ़ें-चंडीगढ़ः हरियाणा में कोरोना के 4 मामलों की पुष्टि, सभी मामले गुरुग्राम से

Last Updated : Mar 20, 2020, 10:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.