करनाल: लोकसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को करनाल में पुलिस अधिकारीयों की इंटरस्टेट मीटिंग का आयोजन किया गया. जिसमे पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश पुलिस के उच्चाधिकारियों शामिल हुए और आपसी तालमेल बढ़ाने और आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने को लेकर चर्चा की. मीटिंग में यूपी के शामली, सहारनपुर हरियाणा के करनाल, पानीपत, कैथल और पंजाब के पटियाला सहित दूसरे जिलों के उच्चाधिकारियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान चुनाव में नशा, मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध हथियारों के इस्तेमाल को रोकने के लिए संयुक्त रूप से काम करने को लेकर चर्चा हुई.
करनाल रेंज के आईजी योगेंद्र नेहरा ने बताया की चुनाव के दौरान आपराधिक तत्व बॉर्डर क्रॉस कर अपने मंसूबों को अंजाम देने की फिराक में रहते हैं, इनसे निपटने के लिए ज्वाइंट ऑपरेशन की जरूरत होती है. इसके आलावा कानून-व्यवस्था को बनाए रखने और निडर और निरपेक्ष चुनाव के लिए भी आपसी तालमेल भी जरुरी है. मीटिंग में सीसीटीवी कैमरों और विशेष टीमों के गठन पर भी चर्चा की गई.
वहीं करनाल जिले में सुरक्षा इंतजामों की जानकारी देते हुए करनाल पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र भौरिया ने बताया की चुनावों को देखते हुए करनाल लोकसभा के सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों में धारा 144 लगा दी गई है, चुनावी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इसके आलावा हर विधानसभा क्षेत्र में 3 सर्विलांस, 3 स्टेटिक्स और 8 से 9 पेट्रोलिंग पार्टी की ड्यूटी रहेगी. सुरेंद्र भौरिया ने कहा की लोकसभा के अंतर्गत 79 संवेदनशील और अतिसंदेनशील क्षेत्रों की पहचान की गई है, जिसमें पुलिस के साथ अर्धसैनिक बलों को लगाया जाएगा. इसके लिए संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखा जा रहा है. यूपी से लगती सीमा को देखते हुए यहां एक स्थाई नाके के आलावा 7 अस्थाई नाके लगाए गए हैं, जो हर आने जाने वालों पर कड़ी निगाह रखेंगे.