करनालः गर्मी का मौसम शुरू हो रहा है और गेहूं की फसल भी तैयार है. इस मौसम में हर साल हरियाणा में आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं. ज्यादातर ग्रामीण इलाकों से गेहूं में आग लगने की खबरें आती हैं. जिससे निपटने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम कितना तैयार है, क्या उनके पास पर्याप्त मात्रा में फायर ब्रिगेड की गाड़िया और स्टाफ है. ये जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम करनाल जिले फायर स्टेशन पहुंची. जानकारी जुटाने पर पता लगा कि करनाल जिले में 10 सब स्टेशन हैं, जिनमें 179 कर्मचारी काम करते हैं और हर स्टेशन पर आम दिनों में लगभग 5-8 कंपलेंट एक महीने में आती हैं, लेकिन गर्मियों में गेहूं के सीजन में आग लगने की शिकायतें बढ़कर महीने में वगभग 12 हो जाती हैं.
चुनौती के लिए कितना और कैसे तैयार विभाग ?
फायर स्टेशन ऑफिसर नरेंद्र सिंह ने बताया कि विभाग ने गेहूं की कटाई के सीजन में किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं उन्होंने दूर-दराज के गांव में अलग से फायर ब्रिगेड भेजी हैं. जैसे पाडा गांव में एक गाड़ी स्टैंडबाय पर रखी गई है, निसिंग में एक गाड़ी खड़ी की गई है और एक गाड़ी निग्दू में खड़ी की गई है. ये सभी गाड़ियां अस्थाई तौर पर खड़ी की गई हैं ताकि गेहूं कटाई के सीजन में एरिया अच्छे से कवर किया जा सके.
ये भी पढ़ेंः बहादुरगढ़ में बिना फायर एनओसी के चल रही फैक्ट्रियों पर हो सकती है बड़ी कार्रवाई
क्या बोले स्थानीय लोग ?
स्थानीय निवासी संजीव ने कहा कि गर्मी के दिनों में गेहूं के सीजन में आग की ज्यादा घटनाएं सामने आती हैं. उस दौरान अग्निश्मन विभाग की गाड़ियां कम पड़ जाती हैं. क्योंकि एक ही दिन में एक ही एरिया में कई-कई जगह पर आग लग जाती है, गर्मी के दिनों में और गेहूं के सीजन में जाकर गाड़ियां कम पड़ती हैं लेकिन दूसरे समय में आकर घटनाएं कम होती हैं, इसलिए वहां उस सीजन में पर्याप्त मात्रा में गाड़ी होती हैं. अगर अप्रैल और मई महीने में गेहूं के सीजन में गाड़ियां कुछ ज्यादा बढ़ा दी जाएं और 10-10 गांव पर 2 गाड़ियां रखी जाएं तो उससे किसानों की फसल की काफी सुरक्षा हो सकती है. क्योंकि सैकड़ों एकड़ गेहूं की फसल आग में जलकर खाक हो जाती है यह हर साल की बात है.
ये भी पढ़ेंः कैथल: आग की घटनाओं से निपटने के लिए दमकल विभाग की तैयारी पूरी
एक अन्य स्थानीय निवासी दीपक ने कहा कि गर्मी के दिनों में स्थानीय लोगों को ये लगता है कि अग्निशमन विभाग में कम संख्या में गाड़ियां हैं क्योंकि आग की घटनाएं ज्यादा होती हैं. इसलिए हम सरकार से अपील करते हैं कि गर्मी के दिनों में खासकर गेहूं के सीजन में गाड़ियों की संख्या बढ़ाई जाए और लगभग 8 से 10 किलोमीटर की दूरी पर गाड़ी रखी जाए.
आग लगने पर किसान क्या करें ?
आग लगने पर सबसे पहले आप 101 पर कॉल करें, अगर किसी वजह से नंबर नहीं लगता है या कोई और वजह होती है तो फायर स्टेशन ऑफिसर को (0184-2270799) इस नंबर पर कॉल करें. ये करनाल फायर स्टेशन ऑफिसर का नंबर है इसी प्रकार अन्य जिलों के नंबर जानने के लिए यहां क्लिक करें.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली आगजनी के बाद गोहाना में सख्ती, 87 फैक्ट्री और स्कूलों को भेजे गए नोटिस