ETV Bharat / city

करनाल के इंद्री में तेज़ रफ्तार का कहर, भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत, 4 जख्मी - karnal road accident

करनाल के इंद्री में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. तेज़ रफ़्तार की वजह से हुए सड़क हादसे में 2 लोगों की जान चली गई, जबकि 4 लोग घायल हो गए. जिनमें से 2 की हालत गंभीर बनी हुई है.

horrific-road-accident-in-karnal-indri-2-died-4-injured
करनाल के इंद्री में तेज़ रफ्तार का कहर
author img

By

Published : Oct 11, 2021, 1:35 PM IST

करनाल: करनाल के इंद्री में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. तेज़ रफ़्तार की वजह से हुए सड़क हादसे में 2 लोगों की जान चली गई, जबकि 4 लोग घायल हो गए. जिनमें से 2 की हालत गंभीर बनी हुई है. ये हादसा इंद्री में राजेपुर गांव के पास हुआ, जहां मिनी बस और ट्रैक्टर ट्रॉली आपस में टकरा गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दरसअल एक मिनी बस करनाल से चन्द्राव गांव में जा रही थी, जिसमें एक फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारी थे, जो अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे. वहीं दूसरी तरफ से ट्रैक्टर ट्रॉली आ रही थी. दोनों की आमने-सामने इतनी ज़ोरदार टक्कर हुई कि मिनी बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. मिनी बस में सवार अनिल और प्रशांत की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों कर्मचारी थे, फैक्ट्री में काम करते थे. घर से दूर रहकर अपने घर का गुजारा कर रहे थे. वहीं मिनी बस में सवार 4 लोग घायल हो गए. जिन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

horrific-road-accident-in-karnal-indri-2-died-4-injured
भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत, 4 जख्मी
हादसे के बाद इंद्री थाना प्रभारी सचिन ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली रेत से भरी हुई थी और मिनी बस के साथ आमने-सामने की टक्कर में 2 परिवारों के चिराग खत्म हो गए. परिवार में मातम का माहौल है, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. देखना ये होगा कि पुलिस आगे क्या कार्रवाई करती है.
horrific-road-accident-in-karnal-indri-2-died-4-injured
मिनी बस और ट्रैक्टर ट्रॉली के बीच आमने-सामने टक्कर हुई

ये भी पढ़ें- गुरुद्वारे में बीजेपी नेताओं से बदसलूकी का मामला, 25 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

करनाल: करनाल के इंद्री में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. तेज़ रफ़्तार की वजह से हुए सड़क हादसे में 2 लोगों की जान चली गई, जबकि 4 लोग घायल हो गए. जिनमें से 2 की हालत गंभीर बनी हुई है. ये हादसा इंद्री में राजेपुर गांव के पास हुआ, जहां मिनी बस और ट्रैक्टर ट्रॉली आपस में टकरा गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दरसअल एक मिनी बस करनाल से चन्द्राव गांव में जा रही थी, जिसमें एक फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारी थे, जो अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे. वहीं दूसरी तरफ से ट्रैक्टर ट्रॉली आ रही थी. दोनों की आमने-सामने इतनी ज़ोरदार टक्कर हुई कि मिनी बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. मिनी बस में सवार अनिल और प्रशांत की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों कर्मचारी थे, फैक्ट्री में काम करते थे. घर से दूर रहकर अपने घर का गुजारा कर रहे थे. वहीं मिनी बस में सवार 4 लोग घायल हो गए. जिन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

horrific-road-accident-in-karnal-indri-2-died-4-injured
भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत, 4 जख्मी
हादसे के बाद इंद्री थाना प्रभारी सचिन ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली रेत से भरी हुई थी और मिनी बस के साथ आमने-सामने की टक्कर में 2 परिवारों के चिराग खत्म हो गए. परिवार में मातम का माहौल है, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. देखना ये होगा कि पुलिस आगे क्या कार्रवाई करती है.
horrific-road-accident-in-karnal-indri-2-died-4-injured
मिनी बस और ट्रैक्टर ट्रॉली के बीच आमने-सामने टक्कर हुई

ये भी पढ़ें- गुरुद्वारे में बीजेपी नेताओं से बदसलूकी का मामला, 25 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.