करनाल: 74वें स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान कोविड -19 का असर देखने को मिला. कोरोना के चलते इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं कराए गए. साथ ही लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगाई गई. जिसके कारण स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में रौनक गायब रही. इस बार करनाल में प्रदेश के खेल मंत्री संदी सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
राज्य खेल मंत्री संदीप सिंह ने पहले शहीदी स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित किए. जिसके बाद नई अनाज मंडी में सुबह 8:58 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इसके बाद उन्होंने परेड का निरीक्षण किया और लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. वहीं इस दौरान कोरोना योद्धाओं को भी सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़ें: 8 साल की बच्ची के सामने दंगाइयों ने कर दिए थे पूरे परिवार के टुकड़े, सुनिए पाक विस्थापितों की कहानी