करनाल: हरियाणा में सरकार ने ई-संजीवनी ओपीडी पोर्टल की शुरुआत की. जिसके तहत घर बैठे डॉक्टर से स्वास्थ्य संबंधित परामर्श लिया जा सकता है. यही नहीं डॉक्टर से दवा की ई-पर्ची भी प्राप्त की जा सकती है.
सिविल सर्जन डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा ऑनलाइन ई-संजीवनी ओपीडी पोर्टल चालू किया गया था. जिसके तहत ऐसे मरीज जैसे गर्भवती महिलाएं, बुजुर्ग, बच्चे आदि जो घर से बाहर निकलने में असमर्थ हैं, वे अपने इलाज से संबंधित सभी प्रकार की मेडिकल सलाह घर पर ही प्राप्त कर सकते हैं.
इस महामारी के समय को ध्यान में रखते हुए ई-संजीवनी के माध्यम से आम जनता ई-संजीवनी के पोर्टल पर रजिस्टर करके सोमवार से शनिवार सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे और शाम 3 बजे से 5 बजे तक चिकित्सा अधिकारियों से ऑनलाइन परामर्श लेकर सम्बधित बीमारी का इलाज करवा सकते हैं.
गूगल प्ले-स्टोर पर ऐप उपलब्ध
इस पोर्टल के माध्यम से गर्भवती महिलाएं, कोविड-19 में पॉजिटिव हुए होम आइसोलेशन/ क्वारंटाइन मरीज व किसी भी बीमारी से ग्रस्त मरीज इसका लाभ ले सकते हैं. ई- संजीवनी ओपीडी के माध्यम से बिना किसी फीस के आनलाइन रजिस्टर करके सम्बधित चिकित्सा अधिकारी से सलाह ली जा सकती है. कोविड-19 रोगियों की देखभाल के लिए बिना डॉक्टर से मिले एक स्थाई समाधान के रुप में इस ई-संजवनी ओपीडी का लाभ लिया जा सकता है. सरकार का ये ऐप एंड्रॉयड के लिए गूगल प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध है.
ऐसा होगा रजिस्ट्रेशन
रोगी पंजीकरण करें और ओटीपी का उपयोग करके टोकन जनरेट करें. मोबाइल नंबर और टोकन नंबर का उपयोग करते हुए रोगी लॉगिन करें. इसके बाद अपनी बारी का इंतजार करें और डाक्टर से परामर्श लें, परामर्श के बाद दवा की ई-पर्ची देखें.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डॉक्टर से ऐसे लें परामर्श
क्रॉम ब्राऊजर पर जाएं और http://esanjeevaniopd.in/ खोलें, अपना मोबाइल नंबर सत्यापित करें, नए रोगी पंजीकरण करें और टोकन जनरेट करें. एसएमएस के माध्यम से सूचना प्राप्त करने पर लॉगिन करें, अपनी बारी का इंतजार करे और वीडियो कांफ्रैंसिंग/लाईव चैट के माध्यम से डाक्टर से सलाह लें, परामर्श के बाद दवा की पर्ची डाऊनलोड करें.
ये भी पढ़ें- वैक्सीनेशन के लिए तैयार हरियाणा, कुरुक्षेत्र पहुंची कोविशील्ड और कोवैक्सीन की डोज