करनाल: जिला पुलिस करनाल की एंटी ऑटो व्हीकल थेफ्ट टीम ने मोटर साईकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से चोरी की 9 मोटर साईकिल भी बरामद की गई हैं. पुलिस की टीम ने 17 जून को आरोपी रमन (वासी गांव उमरी जिला कुरूक्षेत्र) को विश्वसनीय सूचना पर चोरी की एक मोटरसाईकिल सहित निलोखेड़ी से गिरफ्तार किया गया.
पूछताछ में आरोपी ने थान निगदू के एरिया से मोटर साईकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देने के बारे में खुलासा किया गया. जिस पर आरोपी के कब्जे से दूसरी मोटर साईकिल भी बरामद की गई. कुल दो मोटसाईकिल उसके पास से बरामद हुई. दो आरोपियों अजय व सावन को चोरी की एक मोटर साईकिल सहित तरावडी से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में आरोपियों द्वारा थाना बुटाना, घरौंडा व इन्द्री के एरिया से मोटर साईकिल चोरी की एक-एक वारदात को अंजाम देने बारे खुलासा किया गया.
पूछताछ के आधार पर आरोपियों के कब्जे से दो और मोटराईकिलें बरामद हुईं. जबकि चौथे आरोपी जसदेव गांव पलवल जिला कुरूक्षेत्र को चोरी की एक मोटरसाईकिल सहित पश्चिमी यमुना नहर बाईपास करनाल से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में आरोपीा ने जिला करनाल के थाना इन्द्री, थाना शहर, तरावडी व जिला कुरूक्षेत्र के थाना शहर से एक-एक मोटरसाईकिल चोरी की वारदातों की बात कबूल की. इस प्रकार चारों आरोपियों के कब्जे से कुल नौ चोरी की मोटर साईकिलें बरामद की गई हैं.
जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रमन के खिलाफ पहले भी आर्म्स एक्ट व लड़ाई झगड़े के मामले जिला कुरूक्षेत्र में दर्ज हैं. इन मामलों में आरोपी जमानत पर बाहर चल रहा है. उसने 2021 में अपने साथियों के साथ मिलकर शाहबाद के पास से एक मोटरसाईकिल लूटी थी. आरोपी उस मामले में भी वांछित चल रहा है. आरोपी अजय व सावन आदतन अपराधी हैं. इनके खिलाफ भी चोरी के करीब सात मामले दर्ज हैं. आरोपी जसदेव भी आदतन अपराधी है. आरोपी मोबाइल फोन चोरी के मामले में फिलहाल जमानत पर बाहर चल रहा है.