करनाल: करनाल में जिला प्रशासन और किसान संगठनों के बीच अहम बैठक हुई. जिसमें किसान संगठनों और प्रशासन की सहमति के बाद ये निर्णय लिया गया की करनाल में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के दौरान किसान बीजेपी के मंत्रियों का विरोध नहीं करेंगे. बता दें कि हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल 26 जनवरी को NDRI के मैदान में ध्वजारोहण करेंगे.
बताया जा रहा है कि रविवार को करनाल से 20 हजार से ज्यादा किसान ट्रैक्टर लेकर दिल्ली में होने वाली किसानों की 26 जनवरी की ट्रैक्टर परेड में शामिल होने के लिए रवाना होंगे. उसको लेकर भी किसानों और प्रशासन की बीच वार्ता हुई. करनाल प्रशासन की तरफ से जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कहा कि किसानों ने हमारी बात मान ली है. उन्होंने कहा है कि 26 जनवरी को वो प्रशासन का सहयोग करेंगे.
ये भी पढ़ें: 26 जनवरी को दिल्ली में 'किसान गणतंत्र परेड' होगी, पुलिस और किसानों में रूट पर सहमति बनी
जिला पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने कहा कि 26 जनवरी को नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से जारी रहेगी. किसानों ने भी शांतिपूर्ण तरीके से ट्रैक्टर लेकर जाने का आश्वाशन दिया है. लेकिन फिर भी हमारे पुलिस के 800 जवान विभिन्न जगह पर नाका लगाकर अपनी ड्यूटी देंगे. इन जवानों के साथ काफी संख्या में होमगार्ड के जवान भी तैनात रहेंगे. ताकि 26 जनवरी पर किसी भी तरह का कोई उपद्रव ना हो.