करनाल: हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. कांग्रेस के विधायक आगामी 10 मार्च को सदन में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने जा रहे हैं. इसी को देखते हुए किसानों ने भी पूरी तैयारी कर ली है.
करनाल में किसानों ने इक्कट्ठा हो विधायकों के घरों का घेराव कर ज्ञापन सौंपा है. सबसे पहले भारी संख्या में किसान इकट्ठा हो करनाल स्तिथ नीलोखेड़ी विधानसभा क्षेत्र के विधायक धर्मपाल गोंदर के निवास स्थान पर पहुंचे. हालांकि विधायक के निवास स्थान पर ना होने के चलते उनकी पत्नी को ज्ञापन सौंपा गया.
ये भी पढ़ें- सरकार की अग्नि परीक्षा: विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कल, जानिए कितनी सुरक्षित है सरकार?
किसानों ने कहा कि विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान वे किसानों का साथ दें, नहीं तो आने वाले समय में चुनावों के दौरान ऐसे तमाम विधायक जो किसानों के साथ नहीं है उनको गांव में घुसने नहीं दिया जाएगा. पूरे हरियाणा के सभी विधायकों को किसानों द्वारा आज इसी तरह ज्ञापन सौंपे जाएंगे.
ये भी पढ़ें- अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बीजेपी ने जारी किया व्हिप