करनाल: सीएम मनोहर लाल के गृह जिले करनाल में नशा तस्करी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीले पाउडर की तस्करी करते दो आरोपी करनाल पुलिस ने किए गिरफ्तार (Drug smuggler arrested in Karnal) किये हैं. आरोपियों के कब्जे से 21 किलो 450 ग्राम नशीला पाउडर और एक गाड़ी बरामद की गई है. ये कार्रवाई करनाल पुलिस की स्पेशल यूनिट असंध की टीम ने की है.
टीम ने सूचना मिलने पर मलिकपुर रोड असंध बाईपास पर नाकाबंदी के दौरान एक डिजायर कार नंबर HR-42-E-9195 को रोककर उसमें बैठे लोगो से पूछताछ की. इस पूछताछ में असंध के रहने वाले नीरज और अमित की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान गाड़ी में से 3 पॉलिथीन में से कुल 21 किलो 450 ग्राम नशीला पाउडर बरामद हुआ.
पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना असंध में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 और 25 के तहत मामला दर्जकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि पिछले कई महीनों से आरोपी नशीला पाउडर बेचने का काम कर रहे थे. आरोपी अलग-अलग जगह से सस्ते दाम पर नशीली गोलियां खरीदते थे और उनका पाउडर बनाकर मध्यप्रदेश व राजस्थान में अलग-अलग जगह पर कैंप लगाकर इस पाउडर को दर्द निवारक दवाई के नाम से लोगों को महंगे दाम पर बेचते थे. पुलिस ने नशीले पाउडर को सील करके जांच के लिए भेजा गया है.
हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 7 सितंबर को नशे के इंजेक्शन बेचने वाले राष्ट्रीय स्तर के पहलवान को पानीपत के गांव (drug smuggler player arrested in karnal) कैथ से गिरफ्तार किया था. आरोपी से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो मधुबन की टीम ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन बरामद किये थे. पुलिस ने आरोपी को पानीपत जिले के गांव कैथ से दबोचा.
ये भी पढ़ें- राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी ड्रग्स तस्करी में गिरफ्तार, 145 नशे के इंजेक्शन बरामद