करनाल: सीएम सिटी करनाल में बस स्टैंड के पीछे संधिग्ध परस्थिति में एक युवक की डेड बॉडी मिलने से सनसनी फैल गई. आस-पास के दुकानदारों ने जब शव को देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी गई.
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव की पहचान की और बताया की कृष्ण कुमार निजी बस चालक का काम करता था. प्राइवेट बस चलाता था. सुबह उसका शव दुकानों के बीच खाली प्लॉट में पड़ा मिला. मामले जांच के लिए पुलिस ने एफएसएल टीम को भी बुलाया, डेड बॉडी पर चोट के निशान मिले हैं.
ये भी पढ़ें- सेना की जानकारी पाकिस्तान को भेजने के आरोप में तीन संदिग्ध जासूस गिरफ्तार
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा.