ETV Bharat / city

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत विकास कार्यों को पूरा करवाने में व्यापार मंडल दे सहयोग: उपायुक्त - स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट उपायुक्त मीटिंग करनाल

करनाल उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने हरियाणा व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि करनाल शहर आपका है. इसे स्मार्ट बनाए रखने में सहयोग दें.

dc meeting with haryana trade board representatives in karnal
करनाल उपायुक्त निशांत कुमार यादव मीटिंग
author img

By

Published : Feb 24, 2021, 10:10 AM IST

करनाल: जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कहा कि करनाल को साफ सुथरा व सुंदर शहर बनाने के लिए करवाए जा रहे विकास कार्यों को पूरा करवाने और अतिक्रमण को हटवाने में व्यापार मंडल पूरा सहयोग दें. अधिकारी आते-जाते रहते हैं. ये शहर आपका है, इसे स्मार्ट बनाए रखना आपकी जिम्मेदारी है.

उपायुक्त मंगलवार को लघु सचिवालय के सभागार में हरियाणा व्यापार मंडल करनाल से जुड़े करीब 53 एसोसिएशन के प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने बताया कि करनाल शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए कई परियोजनाओं पर जोरों से काम चल रहा है. इनमें सेक्टर 12 स्थित एमसी भवन में स्थापित इंटाग्रेटिड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर एक महत्वपूर्ण प्रोजैक्ट है.

इसके तहत शहर के भिन्न-भिन्न चौंक चौराहों पर ट्रैफिक लाईट और अत्याधुनिक कैमरे लगाए जा रहे हैं. इससे ट्रैफिक नियंत्रित रहेगा और सड़क सुरक्षा के नियमों की पालना होगी. वॉयलेशन करने पर ऑटोमैटिक चालान होंगे. यदि कहीं संदिग्ध वस्तु रखी होगी तो उसे भी कैमरे कैप्चर करके उसका अलर्ट कंट्रोल रूम में भेजेंगे.

ये भी पढ़ें:लोहारू में 250 करोड़ की विकास परियोजनाएं निर्धारित समय से पहले पूरी होंगी: जेपी दलाल

उन्होंने बताया कि स्मार्ट प्रोजेक्ट के तहत शहर में 25 हजार स्मार्ट एलईडी लाईटें लगाई जाएंगी. यदि लाईट खराब हो जाएगी तो इसकी सूचना भी ऑटोमैटिक कंट्रोल रूम में पहुंच जाएगी. उन्होंने बताया कि डबल्यूजेसी के पश्चिमी फ्रंट पर साबरमती नदी की तर्ज पर पिकनिक स्पॉट बनाया जाएगा. जल्द ही इसका टेंडर लगेगा और काम शुरू होगा. वहीं कर्ण लेक को पर्यटन हब के रूप में विकसित करने के लिए रि-डेवलप करेंगे. इसके लिए एक प्रोजैक्ट तैयार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:कर्ण लेक पर 7 करोड़ रुपये की लागत से करवाए जाएंगे विकास कार्य: सीएम मनोहर लाल

उन्होंने बताया कि झिलमिल ढाबे से लेकर नमस्ते चौक तक करीब 8 फलाईओवर के नीचे ब्यूटीफिकेशन का काम किया जाएगा. इसके अलावा शहर के करीब 80 पार्कों में ओपन एयर जिम बनाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि गीता द्वार से शहर के महर्षि वाल्मीकि चौक तक के मार्ग को स्मार्ट सिटी के तहत कल्चरल कॉरिडोर के रूप में विकसित किया जाएगा. इसमें चर्च टावर, पुरानी कचहरी और विक्टोरिया मैमोरियल हॉल की ब्यूटीफिकेशन की जाएगी. शहर के विशाल अटल पार्क की सुंदरता बढ़ाने के लिए सवा दो करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी.

ये भी पढ़ें:जींद विकास संगठन ने बिजली ट्रांसफार्मर हटाने को लेकर दिया धरना

उन्होंने बताया कि शहर में ट्रैफिक की समस्या को दूर करने के लिए जो पार्किंग बनाई जा रही है. उसमें ठेकेदार की ओर से लिए जाने वाले जायज पार्किंग शुल्क में ई-रिक्शा की सुविधा देने को भी शामिल किया गया है. ग्राहक अपनी गाड़ी पार्क करके ई-रिक्शा से फ्री में बाजार में आ-जा सकेंगे.

ये भी पढ़ें:आम बजट-2021 से देश का समग्र विकास होगा और अर्थव्यवस्था मजबूत होगी: बीजेपी सांसद

करनाल: जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कहा कि करनाल को साफ सुथरा व सुंदर शहर बनाने के लिए करवाए जा रहे विकास कार्यों को पूरा करवाने और अतिक्रमण को हटवाने में व्यापार मंडल पूरा सहयोग दें. अधिकारी आते-जाते रहते हैं. ये शहर आपका है, इसे स्मार्ट बनाए रखना आपकी जिम्मेदारी है.

उपायुक्त मंगलवार को लघु सचिवालय के सभागार में हरियाणा व्यापार मंडल करनाल से जुड़े करीब 53 एसोसिएशन के प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने बताया कि करनाल शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए कई परियोजनाओं पर जोरों से काम चल रहा है. इनमें सेक्टर 12 स्थित एमसी भवन में स्थापित इंटाग्रेटिड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर एक महत्वपूर्ण प्रोजैक्ट है.

इसके तहत शहर के भिन्न-भिन्न चौंक चौराहों पर ट्रैफिक लाईट और अत्याधुनिक कैमरे लगाए जा रहे हैं. इससे ट्रैफिक नियंत्रित रहेगा और सड़क सुरक्षा के नियमों की पालना होगी. वॉयलेशन करने पर ऑटोमैटिक चालान होंगे. यदि कहीं संदिग्ध वस्तु रखी होगी तो उसे भी कैमरे कैप्चर करके उसका अलर्ट कंट्रोल रूम में भेजेंगे.

ये भी पढ़ें:लोहारू में 250 करोड़ की विकास परियोजनाएं निर्धारित समय से पहले पूरी होंगी: जेपी दलाल

उन्होंने बताया कि स्मार्ट प्रोजेक्ट के तहत शहर में 25 हजार स्मार्ट एलईडी लाईटें लगाई जाएंगी. यदि लाईट खराब हो जाएगी तो इसकी सूचना भी ऑटोमैटिक कंट्रोल रूम में पहुंच जाएगी. उन्होंने बताया कि डबल्यूजेसी के पश्चिमी फ्रंट पर साबरमती नदी की तर्ज पर पिकनिक स्पॉट बनाया जाएगा. जल्द ही इसका टेंडर लगेगा और काम शुरू होगा. वहीं कर्ण लेक को पर्यटन हब के रूप में विकसित करने के लिए रि-डेवलप करेंगे. इसके लिए एक प्रोजैक्ट तैयार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:कर्ण लेक पर 7 करोड़ रुपये की लागत से करवाए जाएंगे विकास कार्य: सीएम मनोहर लाल

उन्होंने बताया कि झिलमिल ढाबे से लेकर नमस्ते चौक तक करीब 8 फलाईओवर के नीचे ब्यूटीफिकेशन का काम किया जाएगा. इसके अलावा शहर के करीब 80 पार्कों में ओपन एयर जिम बनाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि गीता द्वार से शहर के महर्षि वाल्मीकि चौक तक के मार्ग को स्मार्ट सिटी के तहत कल्चरल कॉरिडोर के रूप में विकसित किया जाएगा. इसमें चर्च टावर, पुरानी कचहरी और विक्टोरिया मैमोरियल हॉल की ब्यूटीफिकेशन की जाएगी. शहर के विशाल अटल पार्क की सुंदरता बढ़ाने के लिए सवा दो करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी.

ये भी पढ़ें:जींद विकास संगठन ने बिजली ट्रांसफार्मर हटाने को लेकर दिया धरना

उन्होंने बताया कि शहर में ट्रैफिक की समस्या को दूर करने के लिए जो पार्किंग बनाई जा रही है. उसमें ठेकेदार की ओर से लिए जाने वाले जायज पार्किंग शुल्क में ई-रिक्शा की सुविधा देने को भी शामिल किया गया है. ग्राहक अपनी गाड़ी पार्क करके ई-रिक्शा से फ्री में बाजार में आ-जा सकेंगे.

ये भी पढ़ें:आम बजट-2021 से देश का समग्र विकास होगा और अर्थव्यवस्था मजबूत होगी: बीजेपी सांसद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.