ETV Bharat / city

अस्पताल से भागने की कोशिश में कोरोना संदिग्ध की मौत, बाद में रिपोर्ट आई नेगिटिव

करनाल के कल्पना चावला अस्पताल में भर्ती एक कोरोना संदिग्ध मरीज ने भागने की कोशिश की. इस दौरान छठी मंजिल से गिरने से उसकी मौत हो गई. मृतक व्यक्ति आइसोलेशन वार्ड में भर्ती था.

karnal corona death
karnal corona death
author img

By

Published : Apr 6, 2020, 9:30 AM IST

Updated : Apr 6, 2020, 5:18 PM IST

करनाल: कल्पना चावला मेडिकल अस्पताल से कोरोना संदिग्ध मरीज ने छठी मंजिल से कपड़ों के जरिए लटक कर भागने की कोशिश, इस दौरान गिरने से उसकी मौत हो गई.

मृतक को नहीं था कोरोना संक्रमण

मृतक शिवचरण पानीपत के घड़ी नूरपुर गांव का रहने वाला था. उसे इलाज के लिए 1 अप्रैल को कल्पना चावला मेडिकल अस्पताल के आइसोलेटड वार्ड में भर्ती किया गया था. इस हादसे के बाद जब डॉक्टर्स ने खानपुर PGI में फोन के जरिये रिपोर्ट पता किया तो उस शख्स में कोरोना संक्रमण नहीं था और उसकी रिपोर्ट नेगेटिव है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

भागने की कोशिश में कोरोना संदिग्ध की मौत, रिपोर्ट

दरसअल 55 साल के कोरोना संदिग्ध मरीज को लीवर में तकलीफ के चलते हरियाणा के पानीपत जिले के कल्पना चावला हॉस्पिटल में 1 अप्रैल को भर्ती करवाया गया था. जहां उसके ब्लड सैंपल भी लिए गए थे, लेकिन 4 बजे वो सुबह भागने की कोशिश करने लगा. इस दौरान गिरने से मौत हो गई.

मृतक के परिजनों ने लगाया डॉक्टर्स पर आरोप

मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि जिस नर्स या डॉक्टर्स की इस दौरान डयूटी थी और उसकी लापरवाही की वजह से ये मौत हुई है. उनके खिलाफ कार्रवाई भी होनी चाहिए.

बहरहाल प्रशासन लगातार लोगों से यही अपील कर रहा है कि ऐसी हालत में पैनिक ना हों. इस हादसे के बाद हॉस्पिटल प्रबंधन पर भी सवाल उठते हैं कि क्या रात के समय ड्यूटी देने वाले मेडिकल स्टाफ की कोई ज़िम्मेदारी नहीं बनती.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में 70 कोरोना पॉजिटिव केस, 46 जमाती

करनाल: कल्पना चावला मेडिकल अस्पताल से कोरोना संदिग्ध मरीज ने छठी मंजिल से कपड़ों के जरिए लटक कर भागने की कोशिश, इस दौरान गिरने से उसकी मौत हो गई.

मृतक को नहीं था कोरोना संक्रमण

मृतक शिवचरण पानीपत के घड़ी नूरपुर गांव का रहने वाला था. उसे इलाज के लिए 1 अप्रैल को कल्पना चावला मेडिकल अस्पताल के आइसोलेटड वार्ड में भर्ती किया गया था. इस हादसे के बाद जब डॉक्टर्स ने खानपुर PGI में फोन के जरिये रिपोर्ट पता किया तो उस शख्स में कोरोना संक्रमण नहीं था और उसकी रिपोर्ट नेगेटिव है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

भागने की कोशिश में कोरोना संदिग्ध की मौत, रिपोर्ट

दरसअल 55 साल के कोरोना संदिग्ध मरीज को लीवर में तकलीफ के चलते हरियाणा के पानीपत जिले के कल्पना चावला हॉस्पिटल में 1 अप्रैल को भर्ती करवाया गया था. जहां उसके ब्लड सैंपल भी लिए गए थे, लेकिन 4 बजे वो सुबह भागने की कोशिश करने लगा. इस दौरान गिरने से मौत हो गई.

मृतक के परिजनों ने लगाया डॉक्टर्स पर आरोप

मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि जिस नर्स या डॉक्टर्स की इस दौरान डयूटी थी और उसकी लापरवाही की वजह से ये मौत हुई है. उनके खिलाफ कार्रवाई भी होनी चाहिए.

बहरहाल प्रशासन लगातार लोगों से यही अपील कर रहा है कि ऐसी हालत में पैनिक ना हों. इस हादसे के बाद हॉस्पिटल प्रबंधन पर भी सवाल उठते हैं कि क्या रात के समय ड्यूटी देने वाले मेडिकल स्टाफ की कोई ज़िम्मेदारी नहीं बनती.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में 70 कोरोना पॉजिटिव केस, 46 जमाती

Last Updated : Apr 6, 2020, 5:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.