करनाल:3 नए कानूनों के विरोध में किसानों के द्वारा भारत बंद आज किया गया. जिसका समर्थन कांग्रेस ने भी किया. करनाल में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता पहुंचे और घंटा घर चौक से लेकर सड़कों पर निकल कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया.
इस दौरान जहां देश का अन्नदाता अपनी मांगों को लेकर रात को कड़ाके की ठंड में पिछले 2 सप्ताह से दिल्ली बॉर्डर पर बैठने को मजबूर है. वहीं पर मुख्यमंत्री अपने कार्यक्रम करते घूम रहे हैं आज करनाल में मुख्यमंत्री के दो कार्यक्रम है इसमें पहला कार्यक्रम करनाल के गांव पाड़ा में था लेकिन बीती रात ही किसानों ने उस कार्यक्रम का विरोध करते हुए वहां से टेंट उखाड़ दिए. जिसके बाद मुख्यमंत्री को कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा.
ये भी पढ़ें- सोनीपत में STF और बदमाशों में मुठभेड़, तीन कुख्यात बदमाश गिरफ्तार