ETV Bharat / city

राहुल की रैली पर सीएम का जवाब: हर जगह रैली करें राहुल - कांग्रेस के आरोप

सीएम खट्टर जिले के कुंजपुरा गांव पहुंचे. जहां उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस थैलियों में पैसे भरती है. जिसके बाद आगे की पीढ़ियों में लड़ाई-झगड़े होते हैं.

सीएम खट्टर
author img

By

Published : May 4, 2019, 10:16 PM IST

करनाल: जिले के घरौंडा विधानसभा के बाद सीएम मनोहर लाल खट्टर कुंजपुरा गांव पहुंचे. जहां उन्होंने विजय संकल्प रैली को संबोधित किया.

'कांग्रेस लगा रही उल्टे-सीधे आरोप'
इस दौरान विपक्ष के आरोपों पर सीएम खट्टर ने जवाब दिया और कहा कि विपक्ष उल्टे-सीधे आरोप लगा रहा है. किसने 18 करोड़ रुपए लिए वो साबित करें.

'कांग्रेस को सीएम ने दी राय'
सीएम खट्टर ने कहा कि बीजेपी जिससे भी चंदा लेती है चेक में लेती है न कि थैलियों में. मेरी कांग्रेस को भी राय है कि अगर वो किसी से पैसे ले रहे हैं तो थैलियों की बजाय चेक में ले. इससे शुद्धता बनी रहती है और पैसा पार्टी के काम में आता है.

राहुल की रैली पर सीएम का जवाब

'लोकतंत्र का हिस्सा बनें नेता'
वहीं राहुल गांधी की रैली पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सबको रैली करनी चाहिए. हमको कोई आपत्ति थोड़ी है. लोकतंत्र है सभी नेताओं को इसमें हिस्सा लेना चाहिए.

'थैलियों में भरते हैं पैसा'
थैलियों में पैसे लेकर घर में ये लोग अंबार भरते हैं फिर आगे की पीढ़ियों में आपस में झगड़े ही होते हैं. जिससे आगे जाकर परिवार अलग हो जाता है.

'सीएम खट्टर ने किया जीत का दावा'
वहीं सीएम खट्टर ने जीत का दावा करते हुए कहा कि कोई मुकाबले में नहीं है. सभी 10 लोकसभा सीटों पर बीजेपी की जीत होगी.

करनाल: जिले के घरौंडा विधानसभा के बाद सीएम मनोहर लाल खट्टर कुंजपुरा गांव पहुंचे. जहां उन्होंने विजय संकल्प रैली को संबोधित किया.

'कांग्रेस लगा रही उल्टे-सीधे आरोप'
इस दौरान विपक्ष के आरोपों पर सीएम खट्टर ने जवाब दिया और कहा कि विपक्ष उल्टे-सीधे आरोप लगा रहा है. किसने 18 करोड़ रुपए लिए वो साबित करें.

'कांग्रेस को सीएम ने दी राय'
सीएम खट्टर ने कहा कि बीजेपी जिससे भी चंदा लेती है चेक में लेती है न कि थैलियों में. मेरी कांग्रेस को भी राय है कि अगर वो किसी से पैसे ले रहे हैं तो थैलियों की बजाय चेक में ले. इससे शुद्धता बनी रहती है और पैसा पार्टी के काम में आता है.

राहुल की रैली पर सीएम का जवाब

'लोकतंत्र का हिस्सा बनें नेता'
वहीं राहुल गांधी की रैली पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सबको रैली करनी चाहिए. हमको कोई आपत्ति थोड़ी है. लोकतंत्र है सभी नेताओं को इसमें हिस्सा लेना चाहिए.

'थैलियों में भरते हैं पैसा'
थैलियों में पैसे लेकर घर में ये लोग अंबार भरते हैं फिर आगे की पीढ़ियों में आपस में झगड़े ही होते हैं. जिससे आगे जाकर परिवार अलग हो जाता है.

'सीएम खट्टर ने किया जीत का दावा'
वहीं सीएम खट्टर ने जीत का दावा करते हुए कहा कि कोई मुकाबले में नहीं है. सभी 10 लोकसभा सीटों पर बीजेपी की जीत होगी.

HAR                KARNAL
REPORTER   RAKESH KUMAR SHARMA

04_MAY_KARNAL_C M_2_FILES_SEND ON FTP

स्टोरी -  करनाल के घरौंडा विधानसभा के बाद  कुंजपुरा गांव में आयोजित विजय संकल्प रैली में पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर साथ में करनाल लोकसभा प्रभारी व खाद्यापूर्ती मंत्री कर्ण देव ,करनाल लोकसभा प्रत्याशी संजय भाटिया मौजूद, सैकड़ो की संख्या में लोग भी कार्यक्रम में पहुंचे, करनाल लोकसभा प्रत्याशी  संजय भाटिया के पक्ष में मुख्यमंत्री ने जनता से की वोट की अपील,छाया रहा आज फिर बीजेपी द्वारा उग्राही करने का आरोप ,मुख्यमंत्री ने विपक्षियों पर जमकर साधा निशाना कहा जो लोग लगा रहे है बीजेपी पर उग्राही का आरोप, करे सावित ,हमारी पार्टी जिससे भी चंदा लेती है चेक से लेती है इनकी तरह थैलियां नहीं लेती जिसके बाद इन्ही थैलियों को लेकर इनके आपस में होते है झगडे  ।

एंकर - हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने 2 दिन के प्रस्तावित दौरे में लोकसभा चुनावी अभियान के तहत ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे है।  मुख्यमंत्री ने लोगो से देश के प्रधानमंत्री मोदी और हरियाणा में उनकी सरकार द्वारा शुरू की गई लोकहित में योजनाओं के मिल रहे लाभ के तहत अब लोकसभा चुनाव के चलते अपने प्रत्याशी संजय भाटिया के लिए मतदान करने की जनता से पुरजोर अपील की । 


वीओ -  विपक्ष लगा रहा है अनाप शनाप आरोप जरा मुझे बताये किसने लिए है 18 करोड़ रूपये,सावित करे। हमारी पार्टी जिससे भी चंदा लेती है चेक से लेती है इनकी तरह थैलियां नहीं लेती जिसके बाद इन्ही थैलियों को लेकर इनके आपस में झगडे होते है ।मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा पार्टी के नाते उनके मुकाबले में कोई भी नहीं है। हर पार्टी के बड़े बुजुर्ग नेता रहे है जिनके नाम से वह आज भी प्रचार कर जनता से वोट की अपील कर रहे है लेकिन खुद वो खाली है। कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ दो नम्बर पर रहने की संभावना है , इनेलो टूटी पड़ी है तो कोई गठजोड़ के माध्यम से लगे हुए है। हरियाणा मे हम 10 कि 10 जीतेंगे। 

बाईट -  मुख़्यमंत्री - मनोहर लाल खट्टर 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.