करनाल: फेस्टिवल सीज़न शुरू होने से पहले ही हरियाणा की फूड सेफ्टी टीमों ने गंभीरता दिखानी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में करनाल में सीएम उड़नदस्ते ने गांव बस्सी अकबरपुर में स्थित एक मिठाई फैक्ट्री पर छापा मारा. फूड सेफ्टी टीम को शक है कि यहां नकली दूध से मिठाई बनाई जा रही थी. इसलिए फूड सेफ्टी टीम ने इन मिठाइयों सैंपल लेकर इन्हें जांच के लिए भेज दिया है.
मिठाई बनाने की दुकानों पर पिछले कई दिनों से करनाल में सीएम फ्लाइंग की टीम के रेड जारी है, क्योंकि दिवाली के दिनों में नकली मिठाई बनाने के मामले काफी सामने आते हैं. जिस मिठाई को खाकर लोग बीमार हो जाते हैं. इसी कड़ी में लगातार मिठाइयों की दुकान पर सीएम फ्लाइंग की तरफ से छापे मारे जा रहे हैं और इनकी मिठाई के सैंपल भरे जा रहे हैं.
आज भी करनाल के बस्सी अकबरपुर गांव में मिठाई के बड़े स्टोर पर छापा मारा गया. जहां पर नकली दूध जो केमिकल से तैयार किया जा रहा है, वह बनाया जा रहा था. साथ ही कुछ अन्य प्रोडक्ट भी केमिकल के जरिए बनाने का काम यहां पर चल रहा था. सभी चीजों के सैंपल भरवाकर जांच के लिए भेज दिए गए हैं. जो भी रिपोर्ट आएगी, उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- पंजाब के रहने वाले 95 साल के निहंग की कुंडली बॉर्डर पर मौत