करनाल: पिछले दिनों करनाल स्थित पुराने बस स्टैंड पर सरकारी बस चालकों व प्राइवेट बस चालकों के बीच हुए झगड़े व मारपीट को लेकर पुलिस कार्रवाई से दिखे असंतुष्ट चालकों व परिचालकों ने पुराना बस अड्डा वर्कशॉप पर जमकर रोष प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए व आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की.
दरअसल हरियाणा रोडवेज बस चालक व प्राइवेट बस चालकों के बीच पिछले दिनों हुए झगड़े को लेकर 3 प्राइवेट बस चालकों के खिलाफ पुलिस चौकी में मामला दर्ज करवाया गया था.मामले में उचित जांच व कार्रवाई ना होने के चलते बड़ी संख्या में सरकारी बस चालक पुराने बस अड्डे पर रोडवेज की कार्यशाला के सामने इकट्ठे हुए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नारेबाजी की.
ये भी पढ़ें: पानीपत: पैसे मांगने को लेकर किन्नरों के दो गुट में मारपीट, एक घायल
बता दें कि, बस रूट को लेकर प्राइवेट बस चालक व सरकारी बस चालकों का आपस में झगड़ा व मारपीट हो गई थी. जिसमें कई बस चालक घायल भी हो गए थे. जिसके चलते सरकारी बस चालकों द्वारा प्राइवेट बस चालकों पर पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया. इस संबंध में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.
ये भी पढ़ें: भिवानी: सवारी बैठाने को लेकर प्राइवेट और रोडवेज बस ड्राइवर के बीच मारपीट
उसी कड़ी में आज बड़ी संख्या में सरकारी बस चालक रोडवेज वर्कशॉप के सामने इकट्ठे होकर प्राइवेट बस चालकों द्वारा की गई मारपीट का संज्ञान लेते हुए जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गई. सरकारी बस चालको की मांग को देखते हुए पुलिस जांच अधिकारी ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द अन्य दो व्यक्तियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.