करनाल: पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरियाणा के नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज करनाल के इंद्री में पूर्व मंत्री भीमसेन मेहता के फार्म हाउस पर पहुंचे. जहां बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कार्यकर्ताओं को पार्टी के लिए जी जान से काम करने का मंत्र दिया. इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी के जिला व ब्लॉक स्तर के पदाधिकारी मार्च तक घोषित हो सकते हैं. अभी चुनावी प्रक्रिया चल रही है.
जेजेपी-बीजेपी सरकार पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा का तंज
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मजबूती के साथ विपक्ष की भूमिका का निर्वाह करेगी उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि हम खाली विरोध के लिए काम नहीं करेंगे. सरकार यदि अच्छा कार्य करेगी तो उसकी प्रशंसा भी करेंगे. लेकिन अभी तक तो सरकार ने कुछ किया ही नहीं है कॉमन मिनिमम प्रोग्राम अभी तक इस सरकार ने तय नहीं किया वो दिशाहीन सरकार है. उन्होंने जोर देकर कहा कि जेजेपी और बीजेपी की सरकार 5 साल चले ऐसी मेरी शुभकामनाएं हैं.
नागरिकता संशोधन एक्ट पर बोले हुड्डा
नागरिकता संशोधन एक्ट पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि अब ये बिल से कानून बन चुका है लेकिन बावजूद इसके भी बवाल हो रहा है और सरकार को इस मामले में उठ रहे सवालों का जनता को जवाब देना चाहिए. शंकाओं का समाधान करना सरकार का कर्तव्य बनता है.
सरकार जनता में बना रही भ्रम की स्थिति
उन्होंने कहा कि सरकार जनता में भ्रम की स्थिति बनाने में लगी हुई है धान घोटाले और माइनिंग घोटाले की जांच सीबीआई व हाईकोर्ट केस सिटिंग जज से कराने की मांग को पूरा न करने पर पूर्व मुख्यमंत्री ने सरकार पर तीखा व्यंग किया और कहा कि लगता है दाल में काला है इसीलिए सरकार इस दिशा में जांच कराने को तैयार नहीं है.
ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की दोषी अक्षय की पुनर्विचार याचिका, कहा- जांच में कोई खामी नहीं