ETV Bharat / city

सांसद संजय भाटिया के गनमैन पर हमला कर पिस्तौल छीनकर ले गए बदमाश, गिरफ्तार - पुलिस ने बदमाशों को किया गिरफ्तार

जिले में नवनिर्वाचित सांसद के गनमैन पर हमला हुआ. जिसके बाद उसे आनन फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया. पुलिस ने चंद घंटों के अंदर ही कुछ हमलावरों को गिरफ्तार किया और पिस्टल बरामद की.

सांसद के गन मैन पर हमला
author img

By

Published : Jun 4, 2019, 10:17 PM IST

करनाल: सांसद संजय भाटिया के गनमैन दीपक राणा पर बदमाशों ने जानलेवा हमला कर उनकी पिस्तौल छीन लिी और फरार हो गए. जिसके बाद घायल गनमैन को करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

क्लिक कर देखें वीडियो

पुलिस ने हमलावरों को किया गिरफ्तार
जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और घटना के चंद घंटों बाद ही पुलिस ने कुछ हमलवारों को पकड़ा और लूटी हुई पिस्टल भी बरामद की.

बदमाशों ने गनमैन पर लगाए आरोप
एसपी सुरेंद्र सिंह भोरिया ने बताया कि बदमाशों का आरोप है कि फेसबुक के माधयम से गनमैन ने अभद्र भाषा का इस्तमाल किया था जिसके बाद उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया.

करनाल: सांसद संजय भाटिया के गनमैन दीपक राणा पर बदमाशों ने जानलेवा हमला कर उनकी पिस्तौल छीन लिी और फरार हो गए. जिसके बाद घायल गनमैन को करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

क्लिक कर देखें वीडियो

पुलिस ने हमलावरों को किया गिरफ्तार
जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और घटना के चंद घंटों बाद ही पुलिस ने कुछ हमलवारों को पकड़ा और लूटी हुई पिस्टल भी बरामद की.

बदमाशों ने गनमैन पर लगाए आरोप
एसपी सुरेंद्र सिंह भोरिया ने बताया कि बदमाशों का आरोप है कि फेसबुक के माधयम से गनमैन ने अभद्र भाषा का इस्तमाल किया था जिसके बाद उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया.

HAR                             KARNAL
REPORTER                 RAKESH KUMAR SHARMA

HR_KRL_GUNMAN HAMLA_3_FILES_10001_FEED SEND BY WETRANSFER

स्टोरी - करनाल के सांसद संजय भाटिया के गनमैन पर जान लेवा हमला ,लगभग आधा दर्जन बदमाशों ने किया गनमैन पर हमला का पिस्तौल लेकर हुए थे फरार ,पुलिस ने मामला दर्ज कर कुछ घंटो में कुछ हमलवारों को पकड़ा,छीनी गई पिस्तौल भी की बरामद , घायल गनमैन को घायल अवस्था में कल्पना चावला मेडिकल कालेज में कराया भर्ती,एसपी सुरेंदर सिंह भोरिया ने कहा दूसरी पालटी का आरोप फेसबुक के माधयम से गनमैन ने अभद्र भाषा का इस्तमाल किया था ,पुराणी रंजिश का मामला फ़िलहाल घायल के बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू करदी है 

एंकर - बीती रात करनाल के गाँव बाल पबाना में रहने वाला दीपक राणा करनाल से सांसद संजय भाटिया का गनमैन पानीपत से अपने गाँव में कार से घर आ रहा था जब वह अपने गाँव के पास पहुंचा उसके ऊपर कुछ कार सवार युवको ने लाठी डडो से हमला बोल दिया, हमले में गनमैन की पिस्टल छिनकर फरार हो गए थे,हमले में घायल गनमैन दीपक को घायल अवस्था में कल्पना चावला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया ,जहा उसका इलाज चल रहा है , घटना की सुचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलवारों की तलाश शुरू करदी थी , कुछ घंटो में पुलिस ने छीनी गई  पिस्टल समेत कुछ हमलवारों को गिरफ्तार किया है , एसपी सुरेंदर सिंह भोरिया ने बताया की गनमैन व् आरोपियों की पहले रंजिस चल रही थी ,गनमैन दीपक राणा ने फेसबुक पर  कोई आपत्तिजनक शब्द लिखा था जिसके बाद रंजिस चल रही थी और बीती रात मौका लगते ही हमला कर दिया था। 

बाईट -2 दीपक घायल गनमैन 
बाईट -3 नरेश  दीपक के परिजन 
बाईट -4 एसपी करनाल सुरेन्द्र सिंह भोरिया 

4 items
HR_KRL_GUNMAN HAMLA_BYTE_1_10001.wmv
9.69 MB
HR_KRL_GUNMAN HAMLA_BYTE_2_10001.wmv
6.34 MB
HR_KRL_GUNMAN HAMLA_BYTE_4_10001.wmv
10.5 MB
HR_KRL_GUNMAN HAMLA_SHOT_3_10001.wmv
5.55 MB

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.