ETV Bharat / city

STF के हत्थे चढ़ा अंकुश कमालपुर गैंग का सदस्य, 3 पिस्तौल और 12 जिंदा कारतूस बरामद - karnal news hindi

अंकुश कमालपुर गैंग के (Ankush Kamalpur gang) सक्रिय सदस्य को स्पेशल टास्क फोर्स अंबाला की टीम ने गिरफ्तार किया है. STF ने अंकुश कमालपुर गैंग के गैंगस्टर को अवैध हथियारों के साथ पकड़ा है. अब STF आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी, ताकि इनकी प्लानिंग और अन्य साथियों का भी पता लगाया जा सके.

Ankush Kamalpur gang
अंकुश कमालपुर गैंग
author img

By

Published : Oct 8, 2022, 3:49 PM IST

करनाल: स्पेशल टास्क फोर्स अंबाला की (Special Task Force Ambala) टीम ने अंकुश कमालपुर गैंग के (Ankush Kamalpur gang) एक अति वांछित सक्रिय सदस्य को भारी मात्रा में देशी हथियारों व कारतूसों सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. दरअसल टीम को सूचना मिली थी कि करनाल के प्योंत गांव के राहुल के पास भारी मात्रा में अवैध हथियार है. राहुल, अंकुश कमालपुर गैंग का सक्रिय सदस्य है और वह हथियारों का मेन स्पलायर भी है.

टीम द्वारा मौके पर दबिश दी गई और आरोपी राहुल को पकड़ा गया. आरोपी के कब्जे से कुल 3 अवैध देशी पिस्तौल (दो 32 बोर + एक 9 MM ), व 12 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना सदर करनाल में थाना 25-54-59 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी राहुल के खिलाफ जिला करनाल में आईपीसी की (हत्या का प्रयास व लुट) की विभिन्न धाराओं के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं.

वीडियो

जिनमें आरोपी काफी समय से फरार चल रहा था, जिसके खिलाफ LOC (LOOK OUT CIRCULAR) जारी की हुई है. वहीं, अब STF आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी, ताकि इनकी प्लानिंग और अन्य साथियों का भी पता लगाया जा सके.

ये भी पढ़ें: Fatehabad Crime news: एक ही फंदे पर लटकी मिली युवक-युवती की लाश, प्रेम प्रसंग बताई जा रही सुसाइड की वजह

करनाल: स्पेशल टास्क फोर्स अंबाला की (Special Task Force Ambala) टीम ने अंकुश कमालपुर गैंग के (Ankush Kamalpur gang) एक अति वांछित सक्रिय सदस्य को भारी मात्रा में देशी हथियारों व कारतूसों सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. दरअसल टीम को सूचना मिली थी कि करनाल के प्योंत गांव के राहुल के पास भारी मात्रा में अवैध हथियार है. राहुल, अंकुश कमालपुर गैंग का सक्रिय सदस्य है और वह हथियारों का मेन स्पलायर भी है.

टीम द्वारा मौके पर दबिश दी गई और आरोपी राहुल को पकड़ा गया. आरोपी के कब्जे से कुल 3 अवैध देशी पिस्तौल (दो 32 बोर + एक 9 MM ), व 12 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना सदर करनाल में थाना 25-54-59 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी राहुल के खिलाफ जिला करनाल में आईपीसी की (हत्या का प्रयास व लुट) की विभिन्न धाराओं के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं.

वीडियो

जिनमें आरोपी काफी समय से फरार चल रहा था, जिसके खिलाफ LOC (LOOK OUT CIRCULAR) जारी की हुई है. वहीं, अब STF आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी, ताकि इनकी प्लानिंग और अन्य साथियों का भी पता लगाया जा सके.

ये भी पढ़ें: Fatehabad Crime news: एक ही फंदे पर लटकी मिली युवक-युवती की लाश, प्रेम प्रसंग बताई जा रही सुसाइड की वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.