करनाल: सीएम सिटी करनाल की जनता के लिए नायक व नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए खलनायक बनें अनिल विज ने एक एक कर के सभी अधिकारियों की खबर ली. अनिल विज के औचक निरीक्षण के दौरान नगर निगम दफ्तर का नजारा देखने लायक था.
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने मौके पर नगर निगम के रिकॉर्ड व दस्तावेज खंगाले, अलमारियों और दराजों को खंगाला और फिर अधिकारियों की क्लास ली. गब्बर की इस छापेमारी के दौरान आनन-फानन में अधिकारी इधर-उधर भागते हुए नजर आए. हर तरफ अनिल विज की चर्चा शुरू हो गई. विज ने अपने ही अंदाज में नगर निगम के अधिकारियों की क्लास लगाई और एक के बाद एक 4 अधिकारियों और एक कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया.
ये भी पढ़ें: फेसबुक फ्रेंड से मिलने पाकिस्तान पहुंची रोहतक की सिख युवती, पाक रेंजरों ने भारत को सौंपा
करीब दो घंटे तक चली जांच के दौरान खामियां मिलने पर विज ने डीटीपी, डीडीए ऑडिट, कार्यकारी अभियंता, एमई और एक चपरासी को सस्पेंड किया. इस दौरान विज ने निगम आयुक्त, डीएमसी समेत तमाम आला अधिकारियों को भी फटकार लगाई.
अनिल विज ने ये भी कहा कि अब काम का रवैया बदल दो. लोगों को परेशान करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. विज के छापे के दौरान निगम अधिकारियों में हड़कंप की स्थिति रही. वहीं विज के आने की सूचना पर काफी संख्या में शिकायतकर्ता मौके पर पहुंच गए.
इस दौरान भाजपा महिला नेता के पति और नगर निगम में कार्यकारी अभियंता एलसी चौहान अपने कमरे में नहीं मिलने पर उन्हें सस्पेंड करने के आदेश दिए. विज ने कहा किससे पूछकर गए थे मीटिंग में, लिखित में परमिशन है या नहीं, बिना परमिशन के ऑफिस क्यों छोड़ा. रजिस्टर में लिखा या नहीं. मुझे वही विभाग दिया जाता है जो सबसे ज्यादा बिगड़ा हुआ है. भाई तू मुझे सीएम की मत बता, बता देना मुझे अनिल विज ने सस्पेंड किया है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में बचपन बचाने की पहल, अब केवल 5 साल से ज्यादा उम्र के बच्चे ही जाएंगे स्कूल