ETV Bharat / city

सीएम सिटी में 'गब्बर' ने दिखाया जोर, निगम के 4 अधिकारियों को किया सस्पेंड - अनिल विज औचक निरीक्षण करनाल

हरियाणा की राजनीति के गब्बर कहे जाने वाले मंत्री अनिल विज ने बुधवार को करनाल नगर निगम की खबर ली. अनिल विज के नगर निगम के दफ्तर में पहुंचते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया.

anil vij surprise visit karnal
anil vij surprise visit karnal
author img

By

Published : Dec 4, 2019, 11:41 PM IST

करनाल: सीएम सिटी करनाल की जनता के लिए नायक व नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए खलनायक बनें अनिल विज ने एक एक कर के सभी अधिकारियों की खबर ली. अनिल विज के औचक निरीक्षण के दौरान नगर निगम दफ्तर का नजारा देखने लायक था.

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने मौके पर नगर निगम के रिकॉर्ड व दस्तावेज खंगाले, अलमारियों और दराजों को खंगाला और फिर अधिकारियों की क्लास ली. गब्बर की इस छापेमारी के दौरान आनन-फानन में अधिकारी इधर-उधर भागते हुए नजर आए. हर तरफ अनिल विज की चर्चा शुरू हो गई. विज ने अपने ही अंदाज में नगर निगम के अधिकारियों की क्लास लगाई और एक के बाद एक 4 अधिकारियों और एक कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया.

मंत्री अनिल विज ने बुधवार को करनाल नगर निगम का औचक निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें: फेसबुक फ्रेंड से मिलने पाकिस्तान पहुंची रोहतक की सिख युवती, पाक रेंजरों ने भारत को सौंपा

करीब दो घंटे तक चली जांच के दौरान खामियां मिलने पर विज ने डीटीपी, डीडीए ऑडिट, कार्यकारी अभियंता, एमई और एक चपरासी को सस्पेंड किया. इस दौरान विज ने निगम आयुक्त, डीएमसी समेत तमाम आला अधिकारियों को भी फटकार लगाई.

अनिल विज ने ये भी कहा कि अब काम का रवैया बदल दो. लोगों को परेशान करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. विज के छापे के दौरान निगम अधिकारियों में हड़कंप की स्थिति रही. वहीं विज के आने की सूचना पर काफी संख्या में शिकायतकर्ता मौके पर पहुंच गए.

इस दौरान भाजपा महिला नेता के पति और नगर निगम में कार्यकारी अभियंता एलसी चौहान अपने कमरे में नहीं मिलने पर उन्हें सस्पेंड करने के आदेश दिए. विज ने कहा किससे पूछकर गए थे मीटिंग में, लिखित में परमिशन है या नहीं, बिना परमिशन के ऑफिस क्यों छोड़ा. रजिस्टर में लिखा या नहीं. मुझे वही विभाग दिया जाता है जो सबसे ज्यादा बिगड़ा हुआ है. भाई तू मुझे सीएम की मत बता, बता देना मुझे अनिल विज ने सस्पेंड किया है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में बचपन बचाने की पहल, अब केवल 5 साल से ज्यादा उम्र के बच्चे ही जाएंगे स्कूल

करनाल: सीएम सिटी करनाल की जनता के लिए नायक व नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए खलनायक बनें अनिल विज ने एक एक कर के सभी अधिकारियों की खबर ली. अनिल विज के औचक निरीक्षण के दौरान नगर निगम दफ्तर का नजारा देखने लायक था.

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने मौके पर नगर निगम के रिकॉर्ड व दस्तावेज खंगाले, अलमारियों और दराजों को खंगाला और फिर अधिकारियों की क्लास ली. गब्बर की इस छापेमारी के दौरान आनन-फानन में अधिकारी इधर-उधर भागते हुए नजर आए. हर तरफ अनिल विज की चर्चा शुरू हो गई. विज ने अपने ही अंदाज में नगर निगम के अधिकारियों की क्लास लगाई और एक के बाद एक 4 अधिकारियों और एक कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया.

मंत्री अनिल विज ने बुधवार को करनाल नगर निगम का औचक निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें: फेसबुक फ्रेंड से मिलने पाकिस्तान पहुंची रोहतक की सिख युवती, पाक रेंजरों ने भारत को सौंपा

करीब दो घंटे तक चली जांच के दौरान खामियां मिलने पर विज ने डीटीपी, डीडीए ऑडिट, कार्यकारी अभियंता, एमई और एक चपरासी को सस्पेंड किया. इस दौरान विज ने निगम आयुक्त, डीएमसी समेत तमाम आला अधिकारियों को भी फटकार लगाई.

अनिल विज ने ये भी कहा कि अब काम का रवैया बदल दो. लोगों को परेशान करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. विज के छापे के दौरान निगम अधिकारियों में हड़कंप की स्थिति रही. वहीं विज के आने की सूचना पर काफी संख्या में शिकायतकर्ता मौके पर पहुंच गए.

इस दौरान भाजपा महिला नेता के पति और नगर निगम में कार्यकारी अभियंता एलसी चौहान अपने कमरे में नहीं मिलने पर उन्हें सस्पेंड करने के आदेश दिए. विज ने कहा किससे पूछकर गए थे मीटिंग में, लिखित में परमिशन है या नहीं, बिना परमिशन के ऑफिस क्यों छोड़ा. रजिस्टर में लिखा या नहीं. मुझे वही विभाग दिया जाता है जो सबसे ज्यादा बिगड़ा हुआ है. भाई तू मुझे सीएम की मत बता, बता देना मुझे अनिल विज ने सस्पेंड किया है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में बचपन बचाने की पहल, अब केवल 5 साल से ज्यादा उम्र के बच्चे ही जाएंगे स्कूल

Intro:करनाल की जनता के लिए नायक व नगरनिगम के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए बने खलनायक अनिल विज करनाल नगर निगम में औचक नारिक्षण की बोलिंग से 5 विकट गिरा आज की पारी को किया समाप्त , जी हां करनाल नगर निगम में हरियाणा के गब्बर गृह मंत्री अनिल विज का औचक निरीक्षण, विज की छापेमारी से अधिकारियों में मचा हड़कंप, मौके पर खंगाले नगर निगम के रिकॉर्ड व दस्तावेज, अंदर तक अलमारियों और दराजों को खंगाला गया, खामियां मिलने पर चार अधिकारियों सहित एक चपरासी को किया सस्पेंड , कहां मेरा नाम अनिल विज मैं हूं पढ़ा लिखा मंत्री


Body:अचानक से हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज करनाल के नगर निगम में पहुंच गए। विज के इस ओचक निरीक्षण से नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया । आनन-फानन में अधिकारी इधर-उधर भागते हुए नजर आए और अपने कमरों से बाहर आकर खड़े हो गए । हर तरफ अनिल विज की चर्चा शुरू हो गई । विज ने अपने अंदाज में नगर निगम के रिकॉर्ड को खंगालना शुरू कर दिया । मंत्री महोदय को कई खामियां नजर आई जिसको देखते मंत्री महोदय का पारा चड गया और मौके पर ही 4 अधिकारियों सहित एक चपरासी को सस्पेंड कर दिया । इस निरीक्षण से हर तरफ कर्मचारियों और अधिकारियों में भय साफ चेहरे पर नजर आ रहा था । अनिल विज के एक के बाद एक कमरे में जाकर अधिकारियों के मेज के पास पड़ी फाइलों और अलमारियों को चेक करना शुरू कर दिया और साथ ही यह भी जानकारी ले रहे थे कि कौन-कौन इस समय ड्यूटी पर हाजिर है और कौन-कौन गैरहाजिर ।



Conclusion:
करनाल नगर निगम में कई तरह की खामियां पाई गई जिसमें अनिल विज ने कहा कि लोगो के सालों से काम की अटके पड़े है लेकिन यहां कोई काम करके राजी नही है, कोई काम नहीं हो रहा रिकॉर्ड बहुत खराब है जिसके चलते आज यहां पर औचक निरीक्षण किया गया है जिसमें अपनी ड्यूटी के प्रति लापरवाही करने वाले चार अधिकारियों सहित एक चपरासी को सस्पेंड कर दिया गया है ।

बाईट - सुरेन्द्र गोयल - पीड़ित
बाईट - अनिल विज - गृह मंत्री हरियाणा
वाक थ्रू
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.