करनाल: गत दिनों करनाल में बहुचर्चित गैंगरेप मामले में गिरफ्तार हुई महिला और उसके पति को बुधवार को कोर्ट ने जमानत दे दी. महिला पक्ष के वकील ने कुछ दिन पहले जमानत के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी. गौरतलब है कि इस मामले में महिला को उसके पति के साथ 7 लाख 25 हजार रुपये लेते हुए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद महिला और उसके पति को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया था जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था.
दरअसल करनाल में बीते दिनों सामने आए गैंगरेप के मामले में करनाल के ही एक निजी स्कूल के मालिक और तहसीलदार पर रेप का आरोप लगा था. वहीं दूसरे पक्ष ने भी महिला पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया था. पुलिस ने दोनों ही मामले में एसआईटी गठित की और मामले की जांच शुरू कर दी थी.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम: 8वीं मंजिल से कूदकर मेदांता के डॉक्टर ने दी जान
कई दिन बीत जाने के बाद मामले में नया मोड़ आया और महिला को उसके पति के साथ पैसे लेते गिरफ्तार किया गया. पुलिस का कहना है कि 7 लाख 25 हजार रुपये लेते हुए सेक्टर-12 से पुलिस ने महिला को उसके पति के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि इस मामले में 15 लाख रुपये की डिमांड हुई थी और 6 लाख रुपये पहले दिए जा चुके थे.
बहरहाल ये मामला कलाबाजी खाता हुआ नजर आ रहा है. अब महिला और उसके पति को जमानत मिलने के बाद गैंगरेप के आरोपियों की मुश्किलें बढ़नी तय है. देखना ये होगा कि आने वाले समय में पुलिस का शिकंजा किस पर कसता है.
ये भी पढ़ें- खरखौदा में आपसी कहासुनी के बाद बदमाशों ने युवक को मारी गोली